जोधपुर. जोधपुर रेंज में मंगलवार सुबह चलाए गए ऑपरेशन 'शिकंजा' के तहत जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 135 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार अल सुबह की गई इस कार्रवाई में नौ हिस्ट्रीशीटर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, 80 फीसदी अपराध की जड़ में Drug बड़ी वजह
कार्रवाई के दौरान मांगीलाल नोखड़ा, इनामी बदमाश उर्जा राम और हनुमानराम विश्नोई पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. हनुमानराम से एक किलो अफीम भी बरामद हुई है. उर्जाराम पर जोधपुर रेंज आईजी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है. यादव ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 9 मुकदमें आबकारी अधिनियम के तहत एवं आर्म्स एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए कुल 51 टीमें बनाईं गईं थीं. इन टीमों के द्वारा 270 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें 22 स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि 32 वांछित अपराधियों के साथ-साथ 77 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों के संबंध में चलाए गए अभियान में पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न थानों के थाना अधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि जिले के घोषित अपराधियों की सूची से जुड़े आरोपियों की जानकारी देने वाले लोगों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टॉप टेन आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही हैं. उनकी संपत्तियों की सूची भी तैयार की जा रही है. इसके अतिरिक्त इनको शरण देने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है. उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी.