ETV Bharat / state

Jodhpur Nagar Nigam : आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के पार्षद, 846 करोड़ का बजट पारित

जोधपुर नगर निगम उत्तर का बुधवार को महापौर कुंती देवड़ा ने बजट पेश किया. बजट की कार्रवाई के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ गए. धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पूरे बजट भाषण के दौरान भाजपा के कई पार्षद जमीन पर बैठे रहे.

Jodhpur Nagar Nigam Budget
आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के पार्षद
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:21 PM IST

आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के पार्षद

जोधपुर. निगम बजट के दौरान बुधवार को कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. हंगामेदार बैठक में महापौर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 846 करोड़ रुपये का पेश किया. बजट शुरू होने से पहले ही भाजपा के पार्षदों ने गांधीगिरी से महापौर कुंती देवड़ा को गुलदस्ता देकर अपना विरोध जताने की बात कही. उनका आरोप था कि पिछले बजट के बाद दूसरी बैठक बजट के लिए ही हो रही है. पिछली बार पार्षदों के वार्डों के लिए जो राशि तय की गई थी वो भी खर्च नहीं हुई.

आपस में भिड़े पार्षद : भाजपा पार्षद गुलदस्ता लेकर आए थे. महापौर को देने लगे तो कांग्रेस पार्षद जाफरान ने गुलदस्ता छीन लिया. इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विरोध में धरना शुरू हो गया. धरने के बीच में ही महापौर ने बजट प्रस्ताव पढ़ना शुरू कर दिया. बजट बहस के दौरान भाजपा के पार्षदों ने जी 20 बैठक के आयोजन के लिए जोधपुर के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र लिखने की मांग रखी. इस पर कांग्रेस के पार्षदों ने आपत्ति की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम के नारे लगाना शुरू कर दिए. इससे भी माहौल गर्म हो गया.

पढ़ें : Congress on Union Budget 2023: केंद्र का बजट पूरी तरह फेल- खाचरियावास

भीतरी शहर के मामले पर हुआ गतिरोध : निगम उत्तर के भीतरी शहर में स्थित पैकों का बास में एक भूखंड के विवाद को लेकर भी बजट के दौरान भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया. इस दौरान काफी गहमागहमी हो गई. प्रतिपक्ष के नेता महापौर के आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे. इससे कांग्रेस के पार्षद नाराज हो गए विरोध करने लगे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की हो गई.

आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के पार्षद

जोधपुर. निगम बजट के दौरान बुधवार को कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. हंगामेदार बैठक में महापौर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 846 करोड़ रुपये का पेश किया. बजट शुरू होने से पहले ही भाजपा के पार्षदों ने गांधीगिरी से महापौर कुंती देवड़ा को गुलदस्ता देकर अपना विरोध जताने की बात कही. उनका आरोप था कि पिछले बजट के बाद दूसरी बैठक बजट के लिए ही हो रही है. पिछली बार पार्षदों के वार्डों के लिए जो राशि तय की गई थी वो भी खर्च नहीं हुई.

आपस में भिड़े पार्षद : भाजपा पार्षद गुलदस्ता लेकर आए थे. महापौर को देने लगे तो कांग्रेस पार्षद जाफरान ने गुलदस्ता छीन लिया. इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विरोध में धरना शुरू हो गया. धरने के बीच में ही महापौर ने बजट प्रस्ताव पढ़ना शुरू कर दिया. बजट बहस के दौरान भाजपा के पार्षदों ने जी 20 बैठक के आयोजन के लिए जोधपुर के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र लिखने की मांग रखी. इस पर कांग्रेस के पार्षदों ने आपत्ति की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम के नारे लगाना शुरू कर दिए. इससे भी माहौल गर्म हो गया.

पढ़ें : Congress on Union Budget 2023: केंद्र का बजट पूरी तरह फेल- खाचरियावास

भीतरी शहर के मामले पर हुआ गतिरोध : निगम उत्तर के भीतरी शहर में स्थित पैकों का बास में एक भूखंड के विवाद को लेकर भी बजट के दौरान भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया. इस दौरान काफी गहमागहमी हो गई. प्रतिपक्ष के नेता महापौर के आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे. इससे कांग्रेस के पार्षद नाराज हो गए विरोध करने लगे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.