जोधपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जोधपुर संसदीय लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक प्रत्याशी गीता देवी का नामांकन खारिज किया गया था.
वहीं शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल गोयल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने इस बात की जानकारी दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जोधपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से कांग्रेस के वैभव गहलोत, बीजेपी से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीटीपी पार्टी से अमर सिंह कालून्दा, बहुजन समाज पार्टी से बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी सहित 7 निर्दलीय चुनावी रण के दौरान मैदान में रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव-चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.