बिलाड़ा (जोधपुर). कश्मीर के सुन्दरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सीज फायर में शहीद हुए भारतीय सैनिक लक्ष्मण जाट के पैतृक गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अपने लाल के पार्थिव देह के आने के इंतजार में है. जानकारी के अनुसार, शहीद लक्ष्मण जाट की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंच सकती है.
बता दें कि जोधपुर जिले का बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला निवासी भारतीय जवान लक्ष्मण जाट कश्मीर के सुन्दरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सीज फायर में दो दिन पहले गोली लगने से घायल हो हुए थे. जवान लक्ष्मण को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को वह वीरगति को प्राप्त हो गए. जैसे ही अपने लाल के शहीद होने की खबर पहुंची, वैसे ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तानी फायरिंग में जोधपुर का लाल शहीद
शहीद के पार्थिव शरीर को पहले जम्मू एयर बैस लाया गया. इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट से पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है. शहीद की खबर मिलते ही गांव में लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए. शहीद के घर के बाहर ग्रामीणों का इक्ट्ठा होने शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, शहीद लक्ष्मण की सगाई पास के गांव घाणामगरा में हो रखी थी. अगले माह उनकी शादी होनी थी. शहीद लक्ष्मण तीन साल पहले की सेना में भर्ती हुआ था. छोटा भाई भी सेना में भर्ती होने की तैयारी में जुटा हुआ है. शहीद के माता-पिता किसान है.