ETV Bharat / state

सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका तो जोधपुर जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा, दी धमकी - Jodhpur JNVU Student leader misbehaved

जोधपुर जेएनवीयू के छात्र नेता पर पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने का आरोप (Jodhpur JNVU Student leader misbehaved) है. पुलिस ने बताया कि छात्र नेता ने सीट बेल्ट नहीं लगाया. टोकने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और उन्हें धमकी दी.

Jodhpur JNVU Student leader misbehaved, Jodhpur latest news
जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 4:08 PM IST

जोधपुर. जेएनवीयू के छात्र नेता हनुमान तरड़ पर आरोप है कि उन्होंने पावटा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और अपशब्द कहे. इतना ही धमकी दी कि सिविल में मिलोगे तो बताउंगा (Jodhpur JNVU Student leader misbehaved).

पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. साथ ही उसका मौके पर ही चालान बनाया चालान बनाया. वहीं छात्र नेता की गाड़ी सीज कर कंट्रोल रूम भेज दी. पुलिस कर्मियों ने चेतक बुलाकर छात्र नेता को महामंदिर थाने भेज दिया. मौके पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी महावीर सिंह ने बताया कि पावटा चौराहे पर ड्यूटी के दौरान एक कार चालक और उसके साथी दोनों बिना सीट बेल्ट के आ रहे थे (Jodhpur Student leader Violates traffic rule). उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रोकी. जब जबरन गाड़ी रोकी तो अपशब्द कहे और कहा पुलिस वालो को देख लूंगा.

जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा

यह भी पढ़ें. उदयपुर के बेशर्म PTI पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने किया Suspend

जब उसे रोका गया तो उसने मौजूद पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाया और उन्हें धक्का दिया. पुलिस कर्मियों का कहना है कि छात्र नेता को बड़ी मुश्किल से उसे काबू कर चेतक में डाला गया तो भी बैठने के बजाय बाहर निकलने का प्रयास किए. पांच से छह पुलिसकर्मी ने उसे काबू कर गाड़ी में डालकर महामंदिर थाने भेजा. हनुमान तरड़ की पत्नी कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य है लेकिन पुलिस वालों को धमकाने के लिए वह खुद को जिला परिषद का सदस्य बता रहा था.

जोधपुर. जेएनवीयू के छात्र नेता हनुमान तरड़ पर आरोप है कि उन्होंने पावटा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और अपशब्द कहे. इतना ही धमकी दी कि सिविल में मिलोगे तो बताउंगा (Jodhpur JNVU Student leader misbehaved).

पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. साथ ही उसका मौके पर ही चालान बनाया चालान बनाया. वहीं छात्र नेता की गाड़ी सीज कर कंट्रोल रूम भेज दी. पुलिस कर्मियों ने चेतक बुलाकर छात्र नेता को महामंदिर थाने भेज दिया. मौके पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी महावीर सिंह ने बताया कि पावटा चौराहे पर ड्यूटी के दौरान एक कार चालक और उसके साथी दोनों बिना सीट बेल्ट के आ रहे थे (Jodhpur Student leader Violates traffic rule). उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रोकी. जब जबरन गाड़ी रोकी तो अपशब्द कहे और कहा पुलिस वालो को देख लूंगा.

जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा

यह भी पढ़ें. उदयपुर के बेशर्म PTI पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने किया Suspend

जब उसे रोका गया तो उसने मौजूद पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाया और उन्हें धक्का दिया. पुलिस कर्मियों का कहना है कि छात्र नेता को बड़ी मुश्किल से उसे काबू कर चेतक में डाला गया तो भी बैठने के बजाय बाहर निकलने का प्रयास किए. पांच से छह पुलिसकर्मी ने उसे काबू कर गाड़ी में डालकर महामंदिर थाने भेजा. हनुमान तरड़ की पत्नी कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य है लेकिन पुलिस वालों को धमकाने के लिए वह खुद को जिला परिषद का सदस्य बता रहा था.

Last Updated : Jan 13, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.