जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट का स्थापना दिवस के मौके पर 29 अगस्त से जोधपुर राजस्थान हाई कोर्ट का नया भवन में सुनवाई शुरू हो सकती है, हालांकि इसको लेकर अभी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. हाल ही में हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से नए हाईकोर्ट भवन में रजिस्ट्रार की नियुक्ति और वकीलों को चैंबर एलॉटमेंट करने के लिए प्रक्रिया हो रही है.
नया हाईकोर्ट भवन वर्तमान हाईकोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर पाली रोड पर झालामंड गांव की सरहद पर बना है. इसे बनाने में करीब 8 साल का समय लगा है और इस पर 225 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. अभी यहां निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है. इस भवन की सबसे खास बात यह है कि इसका जो डोम बनाया गया है. वह संसद के गुंबद से भी बड़ा है.
नए भवन में 24 अदालतें बनाई गई है जो पूरी तरह से अत्याधुनिक है. इसके अलावा एक फूल कोर्ट भी बनाया गया है. साथ ही सेमिनार हॉल कॉन्फ्रेंसिंग रूम और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनाई गई है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपनी पार्किंग से सीधे चेंबर तक पहुंचेंगे .इसके लिए अलग से कोरिडोर बनाए गए हैं. सरकारी वकील और अन्य अधिवक्ताओं के लिए 400 चेंबर बनाए गए हैं.
जिनके आवंटन का काम शुरू हो गया है इस हाई कोर्ट का निर्माण राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग की एजेंसी आरएसआरडीसी कर रही है. हाई कोर्ट में चर्चाएं हैं कि 29 अगस्त को हाई कोर्ट के उद्घाटन मौके पर भारत के राष्ट्रपति जोधपुर आ सकते हैं.