बालेसर (जोधपुर). जिले के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बालेसर पंचायत समिति की साधारण बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधान बाबूसिहं इंदा ने की. इस बैठक में विकास अधिकारी सी.एच .कामठे ने गत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया और सर्वसम्मती से अनुमदोन किया गया.
बैठक में इंदा ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए. बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रयागसिंह भाटी ने जलदाय विभाग से प्रत्येक घर को नल कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के बारे में प्रश्न पूछा. जिस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जयसिंह ने बताया कि खुड़ियाला ग्राम पंचायत के लिए 1.34 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी हैं.
पढेंः कोटा: कलेक्टर ने ताकली बांध परियोजना का किया निरक्षण
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले 6 माह से गांवों में पेयजल की आपूर्ती नहीं हो रही है.जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने बैठक में ही जल विभाग के अधिकारियों को घेरते हुए हंगामा शुरू कर दिया.