जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने पुराने हाईकोर्ट परिसर स्थित एसबीआई बैंक में बुजुर्ग लोगों को बैंक में मदद करने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बैंक के अंदर ग्राहकों को आरोपी खुद को सीए बताकर मिलता है. उनको बैंक से अच्छा ब्याज दिलाने और रुपए जमा करवाने में मदद का झांसा देकर उनके रुपए हड़प लेता है. बुजुर्गों को विश्वास देने के लिए बैंक के किसी खाली काउंटर पर जाकर पर्ची पर मुहर लगाकर दे देता है. इसके उन्हे फोटोकॉपी के लिए बाहर भेज कर खुद फरार हो जाता है. 25 साल से धोखाधड़ी कर रहे आरोपी के खिलाफ 35 मामलों में चालान भी हो चुका है. जोधपुर के अलावा वह कोटा, जयपुर सहित अन्य जगहों पर वारदातें कर चुका है.
थाना अधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि 18 जुलाई को थाने में कलाल कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दी थी कि कचहरी परिसर स्थित एसबीआई बैंक में जब रुपए निकलाने के लिए गया था तो तीन लाख रुपए निकालें. उस समय मेरे पास बैठे एक अनजान व्यक्ति ने 300000 जमा कराने के लिए एफडीआर फार्म भरा. कहा कि में जमा करवा देता हूं. मुझे मुहर लगी जमा पर्ची लेकर कहा कि इसकी फोटोकॉपी करवा लो जब मैं वापस आया तो वह व्यक्ति वहां से गायब था. बाद में बैंक में पूछा तो पता चला कि FDR बना ही नहीं.
पढ़ें : Bharatpur Fraud Case : 12वीं पास ठग ने महिला IAS से ठगे 2.84 लाख रुपये, ऐसे दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने पकड़ा : उदय मंदिर थाना पुलिस ने रामेश्वरलाल की रिपोर्ट पर कार्रवाई करना शुरू की एसबीआई बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे इसके बाद लगातार उसे ट्रैक किया गया तो पता चला कि वह रेलवे स्टेशन गया. शातिर आरोपी ने रेलवे स्टेशन पर उसने रिजर्वेशन फॉर्म में अपना नाम पता फोन नंबर सब गलत भरे प्रतीक्षालय में भी गलत जानकारी दी. पुलिस की पड़ताल में आरोपी ने अपने फोन नंबर आगे पीछे कर लिखे थे. उन्हीं नंबर को पुलिस ने आगे पीछे कर ट्रैक शुरू किया तो आरोपी की लोकेशन कोटा के भीमगंज मंडी थाना में आई, जिसे जोधपुर पुलिस की सूचना पर वहां पकड़ा गया.
कोटा में भी वारदात की तो हुआ गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस : भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि आरोपी मूलत मध्य प्रदेश भोपाल जिला निवासी 60 वर्षीय बृज कुमार वाधवानी है. उसने कोटा में भी एसबीआई बैंक स्टेशन रोड शाखा में वर्ष 2021 में एक व्यक्ति के साथ ढाई लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. बुधवार को जोधपुर पुलिस ने कोटा जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और जोधपुर लेकर आई. पूछताछ में उसने 20 जुलाई को ही जयपुर में भी 2 लाख की ठगी करने की वारदात स्वीकार की. आरोपी को गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.