ETV Bharat / state

Happy Birthday Dharmendra: 'धरम जी' की दीवानगी में इस जोधपुरिया फैन ने बदल लिया था अपना नाम - Sisodia is the biggest fan of Dharam ji

आज बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र का 87वां जन्मदिन है. जिनके फिल्मी किस्सों की एक बड़ी (Happy Birthday Dharmendra) फेहरिस्त है. लेकिन आज हम 'धरम जी' की सिनेमायी किस्सों के इतर उनके एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उनकी दीवानगी में अपना नाम ही बदल लिया...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:18 PM IST

जोधपुर. बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र का आज 87वां जन्मदिन (Happy Birthday Dharmendra) है. अपने हरफनमौला अभिनय और सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस को लेकर धर्मेंद्र हमेशा सुर्खियों में रहे. उनके चाहने वाले आज केवल देश ही नहीं, बल्कि देशों में भी भरे पड़े हैं, लेकिन आज हम उनके जोधपुर निवासी एक ऐसे फैन की बात करेंगे, जिसके पास पांच (Dharmendra biggest fan) हजार से अधिक 'धरम जी' की तस्वीरें हैं. साथ ही वो खुद को 'धरम जी' का सबसे बड़ा फैन भी कहता है.

'धरम जी' के जोधपुर निवासी इस फैन का नाम धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया (Dharmendra Singh Sisodia) है, जो लगातार 50 साल से उनका जन्मदिन मनाता आ रहा है. रेलवे से रिटायर्ड सिसोदिया की धर्मेंद्र के प्रति उनकी दीवानगी का आलम यह है कि उनके पास धर्मेंद्र की 5 हजार से अधिक तस्वीरों का कलेक्शन है. अपने तीन मंजिला घर में उन्होंने धर्मेंद्र की हजारों तस्वीरें लगा रखी हैं.

धर्मेन्द्र के फैन धर्मेन्द्र

जोधपुर के नयापुरा निवासी 58 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया बताते हैं कि 7वीं कक्षा से ही वे 'धरम जी' के दीवाना हैं. उन दिनों वो धर्मेंद्र की 'नया जमाना', 'सत्यकाम' जैसी कई फिल्में देखे, जिसे देखने के बाद वो काफी भावुक हो (Dharmendra Birthday special) गए थे. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पहले पेंटिंग किया करते थे. ऐसे में उन्हें भी लगा कि वो भी उनकी तरह बन सकते हैं, लिहाजा जब भी उनकी फिल्में लगती तो वो पहला शो देखने जाते थे.

इसे भी पढ़ें - Dharmendra Birthday special: ही-मैन का जबरा फैन, घर, दुकान-मकान ही नहीं खुद की पहचान भी धर्मेंद्र से

आखिरकार बदल लिया नाम: सिसोदिया बताते हैं कि उनपर धर्मेंद्र का क्रेज इस कदर रहा कि उन्होंने अपना नाम मनोहर सिंह से बदलकर आधिकारिक रूप से धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया कर लिया. इसके बाद उनकी तरह बॉडी बनाने के लिए जिम भी ज्वाइन किए. साल 1974 में धर्मेंद्र जोधपुर में एयरफोर्स के कार्यक्रम में आए तो उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी लिए थे. जिसे वो आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं. साथ ही इसकी एक कॉपी उन्होंने 'धरम जी' को भेंट भी की थी. राजस्थान में जहां भी 'धरम जी' आते हैं वो उनसे मिलने जरूर जाते हैं.

बेटों का नाम बॉबी और सनी रखा: सिसोदिया धर्मेंद्र के इस कदर दीवाने हैं कि उनके तीन मंजिला घर में जगह-जगह पर धर्मेंद्र के फोटो लगे हुए हैं. उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी सनी और बॉबी रख रखे हैं. उन्हें घर में इसी नाम से बुलाते हैं. हर साल धर्मेंद्र का जब जन्मदिन मनाते हैं तो पूरा परिवार और पड़ोसी जमा होते हैं.

जोधपुर पूर्व नरेश ने दिया पत्र: जोधपुर आने वाले सभी फिल्मी सितारे उम्मेद भवन पैलेस में ही ठहरते हैं. धर्मेंद्र भी जब भी जोधपुर आते थे तो मैदान में रुकते थे. साल 1988 में धर्मेंद्र सिसोदिया ने पूर्व नरेश सिंह से मुलाकात की. उन्हें कहा कि वो धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं. उनसे मिलना चाहता हैं, लेकिन उम्मेद भवन में एंट्री नहीं हो पाती है. ऐसे में पूर्व नरेश गजसिंह ने सिसोदिया को अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया कि जब भी धर्मेंद्र यहां आए तो सिसोदिया को यहां प्रवेश करने दिया जाए. यह सिलसिला लगातार जारी है. खुद धर्मेंद्र भी अपने इस जबरे फैन को पहचानते हैं.

जोधपुर. बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र का आज 87वां जन्मदिन (Happy Birthday Dharmendra) है. अपने हरफनमौला अभिनय और सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस को लेकर धर्मेंद्र हमेशा सुर्खियों में रहे. उनके चाहने वाले आज केवल देश ही नहीं, बल्कि देशों में भी भरे पड़े हैं, लेकिन आज हम उनके जोधपुर निवासी एक ऐसे फैन की बात करेंगे, जिसके पास पांच (Dharmendra biggest fan) हजार से अधिक 'धरम जी' की तस्वीरें हैं. साथ ही वो खुद को 'धरम जी' का सबसे बड़ा फैन भी कहता है.

'धरम जी' के जोधपुर निवासी इस फैन का नाम धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया (Dharmendra Singh Sisodia) है, जो लगातार 50 साल से उनका जन्मदिन मनाता आ रहा है. रेलवे से रिटायर्ड सिसोदिया की धर्मेंद्र के प्रति उनकी दीवानगी का आलम यह है कि उनके पास धर्मेंद्र की 5 हजार से अधिक तस्वीरों का कलेक्शन है. अपने तीन मंजिला घर में उन्होंने धर्मेंद्र की हजारों तस्वीरें लगा रखी हैं.

धर्मेन्द्र के फैन धर्मेन्द्र

जोधपुर के नयापुरा निवासी 58 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया बताते हैं कि 7वीं कक्षा से ही वे 'धरम जी' के दीवाना हैं. उन दिनों वो धर्मेंद्र की 'नया जमाना', 'सत्यकाम' जैसी कई फिल्में देखे, जिसे देखने के बाद वो काफी भावुक हो (Dharmendra Birthday special) गए थे. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पहले पेंटिंग किया करते थे. ऐसे में उन्हें भी लगा कि वो भी उनकी तरह बन सकते हैं, लिहाजा जब भी उनकी फिल्में लगती तो वो पहला शो देखने जाते थे.

इसे भी पढ़ें - Dharmendra Birthday special: ही-मैन का जबरा फैन, घर, दुकान-मकान ही नहीं खुद की पहचान भी धर्मेंद्र से

आखिरकार बदल लिया नाम: सिसोदिया बताते हैं कि उनपर धर्मेंद्र का क्रेज इस कदर रहा कि उन्होंने अपना नाम मनोहर सिंह से बदलकर आधिकारिक रूप से धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया कर लिया. इसके बाद उनकी तरह बॉडी बनाने के लिए जिम भी ज्वाइन किए. साल 1974 में धर्मेंद्र जोधपुर में एयरफोर्स के कार्यक्रम में आए तो उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी लिए थे. जिसे वो आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं. साथ ही इसकी एक कॉपी उन्होंने 'धरम जी' को भेंट भी की थी. राजस्थान में जहां भी 'धरम जी' आते हैं वो उनसे मिलने जरूर जाते हैं.

बेटों का नाम बॉबी और सनी रखा: सिसोदिया धर्मेंद्र के इस कदर दीवाने हैं कि उनके तीन मंजिला घर में जगह-जगह पर धर्मेंद्र के फोटो लगे हुए हैं. उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी सनी और बॉबी रख रखे हैं. उन्हें घर में इसी नाम से बुलाते हैं. हर साल धर्मेंद्र का जब जन्मदिन मनाते हैं तो पूरा परिवार और पड़ोसी जमा होते हैं.

जोधपुर पूर्व नरेश ने दिया पत्र: जोधपुर आने वाले सभी फिल्मी सितारे उम्मेद भवन पैलेस में ही ठहरते हैं. धर्मेंद्र भी जब भी जोधपुर आते थे तो मैदान में रुकते थे. साल 1988 में धर्मेंद्र सिसोदिया ने पूर्व नरेश सिंह से मुलाकात की. उन्हें कहा कि वो धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं. उनसे मिलना चाहता हैं, लेकिन उम्मेद भवन में एंट्री नहीं हो पाती है. ऐसे में पूर्व नरेश गजसिंह ने सिसोदिया को अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया कि जब भी धर्मेंद्र यहां आए तो सिसोदिया को यहां प्रवेश करने दिया जाए. यह सिलसिला लगातार जारी है. खुद धर्मेंद्र भी अपने इस जबरे फैन को पहचानते हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.