जोधपुर. जोधपुर में कोरोना ( Jodhpur Coronavirus Update ) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण ( Covid-19 in Jodhpur ) थमने का नाम नहीं ले रहा. आलम यह है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले शहर से सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में तो कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना कितना खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटे बाद ही मरीज दम तोड़ रहे हैं. सोमवार को मरने वाले 10 रोगियों में 4 रोगी 1 से 3 घंटे में ही चल बसे. कोरोना संक्रमण में तेजी की वजह गत दिनों हुए नगर निगम के चुनाव उसके बाद त्योहारों के चलते लोगों का लापरवाह होना माना जा रहा है. प्रशासन के लिए सबसे चिंता की बात है कि अब ऐसे हालात है, तो सर्दी में स्थिति और बदतर हो सकती है. क्योंकि, विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी में कोरोना और कहर ढा सकता है.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी
डरावना: 7 दिन में 4 हजार मामले
अगर बीते सप्ताह की बात करें तो चार हजार से ज्यादा नए रोगी समाने आए हैं, जबकि 46 की मौत हुई है. दिवाली के पहले जहां एमडीएम अस्पताल में 60 से 80 मरीज भर्ती थे, अब संख्या 200 के पार जा चुकी है. अधीक्षक डॉ एमके आसेरी का कहना है कि लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे है. इसके चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने अस्पतालों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, एम्स में आईसीयू के 80 बेड फुल है, निदेशक से बात कर 20 से 30 बैड बढाने का कहा है. कुछ ऐसे गंभीर भी सामने आ रहे हैं, जिनकी भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही मौत हो रही है.
अपील: सतर्क रहे जनता
कलेक्टर ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन अपने स्तर पर सभी तरह के प्रयास कर रहा है. सीएमएचओ डॉ बलंवत मंडा का कहना है कि वायरस कितना घातक यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन गत दिनों हुए चुनाव व अब सर्दी से मरीजों की संख्या बढ रही है. चिकित्सा विभाग सजग है.
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियाें के लिए बेड, निर्धारित दरों पर ही करें इलाज : CM गहलोत
48 दिन बाद 630 का आंकडा हुआ पार
जोधपुर में सितंबर माह में सर्वाधिक रोगी बढ़े. इस दौरान 24 सितंबर को 630 रोगी सामने आए थे. इसके 48 दिनों बाद 13 नवंबर को एक दिन में 630 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. जोधपुर में अब तक 43500 से ज्यादा करोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 620 से ज्यादा रोगियों की मौत हो चुकी हैं. लेकिन, सरकारी रिपोर्ट में यह संख्या कम है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों का अभी कोई हिसाब नहीं है.
जोधपुर कोरोना फैक्ट फिगर | ||
---|---|---|
10 नवंबर | नए रोगी | मौतें |
11 नवंबर | 414 | 7 |
12 नवंबर | 601 | 6 |
13 नवंबर | 505 | 6 |
14 नवंबर | 639 | 4 |
15 नवंबर | 520 | 8 |
16 नवंबर | 443 | 5 |
कुल | 4173 | 46 |