फलोदी (जोधपुर). जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के उद्देश्य को लेकर शनिवार को फलोदी और लोहावट के कई गांवों का दौरा किया. साथ ही क्षेत्र में कोराना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों और कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: CM गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
जिला कलेक्टर राजपूरोहित ने शनिवार को फतेहगढ़-देचू में कन्टेनमेंट एरिया, डेडिया में चेक पोस्ट, ढढू में सैंपलिंग कार्य, फलोदी कस्बे में जयनारायण मोहनलाल पुरोहित महाविद्यालय सहित क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं महाविद्यालय में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का अवलोकन करने के बाद जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने फलोदी आदर्श नगर स्थित होम आइसोलेट किए गए परिवार से मिले और दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0: फोटो और वीडियोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों पर रोजी रोटी का संकट
इस मौके पर एडीएम हाकम खां, एसडीएम यशपाल आहूजा, तहसीलदार निरभाराम, फलोदी विकास अधिकारी ललित गर्ग, देचू विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, देचू सीबीईओ अमृतलाल सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपूरोहित ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए.