लोहावट (जोधपुर). कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को लोहावट पहुंचे. जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई के साथ जिला कलक्टर ने इंद्रजीत सिंह ने सीएचसी स्थित हेल्थ केयर सेंटर का भी अवलोकन किया.
उन्होंने लोहावट क्षेत्र में वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्थति, ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था, ऑक्सीजन कासंट्रेंटर मशीनों की उपब्धता, मेडिकल किट आदि के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सको से संदिग्ध मरीजों का यही उपचार करने, ज्यादा गंभीर स्थति होने पर ही मरीज को जोधपुर रेफर की सलाह दी.
पढ़ें- कोरोना काल में सादगी से मनाया गया ईद का त्योहार, नमाज अदा कर दी एक-दूसरे को बधाई
वही उन्होंने सीएचसी में भर्ती संदिग्ध मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई ने अस्पताल में अन्य मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कलेक्टर से चर्चा की. इस दौरान एसपी अनिल कयाल, एडीएम हाकम खा, एसडीएम राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मोजूद रहे.