फलोदी (जोधपुर). बाप थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और शराब सप्लायरों की धरपकड़ के दौरान सरहद नेवा गांव में नाकाबन्दी कर 20 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है. वहीं एक स्विफ्ट कार सहित एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि में लाॅकडाउन के दौरान अवैध मादक पदार्थ और शराब सप्लायरों के सक्रिय होने की सूचना पर सभी थाना अधिकारियों को सप्लायरों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे. जिस पर लक्ष्मीनारायण शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी और पारस सोनी वृताधिकारी वृत फलौदी के सुपरविजन में श्री हरिसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना बाप मय जाब्ता 29 अप्रैल की रात में गश्त के दौरान सरहद नेवा गांव में नाकाबन्दी कर वाहनों को चैक कर रही थी.
ये पढ़ें- जोधपुर: ओसियां कृषि मंडी में लौटी रौनक, फसल खरीद शुरू
वहीं जानकारी के अनुसार नाकाबन्दी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार आई. जो पुलिस नाकाबन्दी को देखकर का देख कर वापस जाने लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और गाड़ी की तलाशी ली. जिसमे 20 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. इस पर मुलजिम ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर उसपर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जाकर जांच पुनमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जाम्बा को सौंपी गई है.