जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग के पहले उद्घाटन मैच में रविवार रात को जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को हरा दिया. जोधपुर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन बनाए. वहीं जयपुर इंडियंस ने 10 विकेट से मैच जीता. आज सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में दो मुकाबले होंगे इनमें पहला मुकाबला दोपहर 3:00 बजे उदयपुर लेक सिटी का कोटा चैलेंजर से होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे भीलवाड़ा पुलिस बनाम शेखावाटी शोल्डर सीकर से होगा.
रविवार रात को रंगारंग कार्यक्रम के बाद जयपुर इंडियंस ने टॉस जीता और कप्तान शुभम गरवाल ने फील्डिंग करने का फैसला लिया. जोधपुर की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने पहले पांच विकेट 14 ओवर में 85 रन पर खो दिए. कुल 101 ही रन बना पाई जिसमें भरत शर्मा ने 51 रन बनाए. कप्तान अभिजीत तोमर पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. जयपुर इंडियंस की तरफ से अशोक शर्मा और शुभम गढ़वाल ने तीन-तीन विकेट लिए. जयपुर टीम के ओपनर ने ही मैच जीता दिया गजराज ने 47 और सुमित गोदारा ने 52 रन बनाए. जयपुर के बॉलर अशोक शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे.
इस लीग में राजस्थान की छह टीमें खेल रही है. उसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल है. राजस्थान प्रीमियर लीग का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. 12 दिनों तक चलने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग में जयपुर इंडियंस, जोधपुर सनराइजर्स, भीलवाड़ा बुल्स, कोटा चैलेंजर्स, उदयपुर लेक सिटी, सीकर शेखावाटी शोल्डर भाग ले रही है. राजस्थान प्रीमियर लीग में कुल 19 मैच होंगे. जिसमें 9 मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेले जाएंगे बाकि 10 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल भी जयपुर में होगा.