ETV Bharat / state

RPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, जोधपुर सनराइजर्स पहले मैच में जयपुर इंडियंस से हारे - आरपीएल बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मैच होंगे

राजस्थान प्रीमियर लीग में रविवार रात को हुए उद्घाटन मैच में जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को हरा दिया. आज सोमवार को दो मैच होने हैं. जिसमें पहला मैच उदयपुर लेक सिटी बनाम कोटो चैलेंजर तो दूसरा मैच भीलवाड़ा पुलिस बनाम शेखावटी शोल्डर सीकर के बीच होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 9:12 AM IST

जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग के पहले उद्घाटन मैच में रविवार रात को जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को हरा दिया. जोधपुर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन बनाए. वहीं जयपुर इंडियंस ने 10 विकेट से मैच जीता. आज सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में दो मुकाबले होंगे इनमें पहला मुकाबला दोपहर 3:00 बजे उदयपुर लेक सिटी का कोटा चैलेंजर से होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे भीलवाड़ा पुलिस बनाम शेखावाटी शोल्डर सीकर से होगा.

रविवार रात को रंगारंग कार्यक्रम के बाद जयपुर इंडियंस ने टॉस जीता और कप्तान शुभम गरवाल ने फील्डिंग करने का फैसला लिया. जोधपुर की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने पहले पांच विकेट 14 ओवर में 85 रन पर खो दिए. कुल 101 ही रन बना पाई जिसमें भरत शर्मा ने 51 रन बनाए. कप्तान अभिजीत तोमर पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. जयपुर इंडियंस की तरफ से अशोक शर्मा और शुभम गढ़वाल ने तीन-तीन विकेट लिए. जयपुर टीम के ओपनर ने ही मैच जीता दिया गजराज ने 47 और सुमित गोदारा ने 52 रन बनाए. जयपुर के बॉलर अशोक शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे.

पढ़ें Rajasthan : RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

इस लीग में राजस्थान की छह टीमें खेल रही है. उसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल है. राजस्थान प्रीमियर लीग का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. 12 दिनों तक चलने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग में जयपुर इंडियंस, जोधपुर सनराइजर्स, भीलवाड़ा बुल्स, कोटा चैलेंजर्स, उदयपुर लेक सिटी, सीकर शेखावाटी शोल्डर भाग ले रही है. राजस्थान प्रीमियर लीग में कुल 19 मैच होंगे. जिसमें 9 मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेले जाएंगे बाकि 10 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल भी जयपुर में होगा.

पढ़ें Jacqueliene Fernandez: RPL की ओपनिंग सेरेमनी में जैकलीन देंगी धमाकेदार परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस ने स्टेडियम से शेयर की तस्वीरें

जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग के पहले उद्घाटन मैच में रविवार रात को जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को हरा दिया. जोधपुर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन बनाए. वहीं जयपुर इंडियंस ने 10 विकेट से मैच जीता. आज सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में दो मुकाबले होंगे इनमें पहला मुकाबला दोपहर 3:00 बजे उदयपुर लेक सिटी का कोटा चैलेंजर से होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे भीलवाड़ा पुलिस बनाम शेखावाटी शोल्डर सीकर से होगा.

रविवार रात को रंगारंग कार्यक्रम के बाद जयपुर इंडियंस ने टॉस जीता और कप्तान शुभम गरवाल ने फील्डिंग करने का फैसला लिया. जोधपुर की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने पहले पांच विकेट 14 ओवर में 85 रन पर खो दिए. कुल 101 ही रन बना पाई जिसमें भरत शर्मा ने 51 रन बनाए. कप्तान अभिजीत तोमर पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. जयपुर इंडियंस की तरफ से अशोक शर्मा और शुभम गढ़वाल ने तीन-तीन विकेट लिए. जयपुर टीम के ओपनर ने ही मैच जीता दिया गजराज ने 47 और सुमित गोदारा ने 52 रन बनाए. जयपुर के बॉलर अशोक शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे.

पढ़ें Rajasthan : RPL का रंगारंग आगाज, सीएम अशोक गहलोत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हुए शामिल

इस लीग में राजस्थान की छह टीमें खेल रही है. उसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल है. राजस्थान प्रीमियर लीग का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. 12 दिनों तक चलने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग में जयपुर इंडियंस, जोधपुर सनराइजर्स, भीलवाड़ा बुल्स, कोटा चैलेंजर्स, उदयपुर लेक सिटी, सीकर शेखावाटी शोल्डर भाग ले रही है. राजस्थान प्रीमियर लीग में कुल 19 मैच होंगे. जिसमें 9 मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेले जाएंगे बाकि 10 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल भी जयपुर में होगा.

पढ़ें Jacqueliene Fernandez: RPL की ओपनिंग सेरेमनी में जैकलीन देंगी धमाकेदार परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस ने स्टेडियम से शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.