जोधपुर. आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को जोधपुर समेत अन्य जगहों पर टोल व शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार जोधपुर के सरदार खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. साथ ही सूत्रों की मानें तो जोधपुर के इतर अन्य कई जिलों में भी कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के साथ सीकर, झुंझुनू और चूरू में भी छापेमारी हो रही है.कुल नौ जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करके छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीमें बैंक लॉकर्स को भी खंगाल रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - IT Raid in Rajasthan बीड़ी निर्माता कारोबारी समूह पर आयकर छापा, बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर
बता दें, पिछले दिनों भी राजस्थान में बीड़ी निर्माता कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर हुई थी. आयकर विभाग ने लगातार तीन दिनों तक बीड़ी निर्माता कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापे मारे थे. आयकर छापों में 1.25 करोड़ की अघोषित नगदी, एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी और बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी में निवेश संबंधी दस्तावेज बरामद हुए थे. आयकर विभाग की कार्रवाई में 17 से ज्यादा लॉकर्स का भी खुलासा हुआ था.
पढ़ें- IT Raid in Jaipur: बीड़ी निर्माता कारोबारियों पर आयकर रेड, 27 ठिकानों पर मारा छापा