जोधपुर. ऑल इंडिया आई पी एस सी गर्ल्स स्पेस चैंपियनशिप का आगाज जोधपुर में हुआ. शहर की राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इस स्क्वैश प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं. ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में हो रही इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेने पहुंची हैं.
आईपीएससी के कोऑर्डिनेटर मनजीत सिंह ने बताया कि राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को तीसरी बार यह चैंपियनशिप करवाने का मौका मिला है. इस चैंपियनशिप में देश की आठ प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 14 सितंबर तक चलेगी, प्रतियोगिता में अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 की गर्ल्स भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के लिए राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में नए स्क्वेश कोर्ट भी बनाये गए हैं.
पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से भाग लेने वाली स्क्वैश की इंटरनेशनल प्लेयर सानिया वत्स भी भाग लेने जोधपुर आएंगी. इसके अलावा राजमाता कृष्णा कुमारी की नेशनल प्लेयर छवि सारण भी भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का समापन 14 सितंबर को होगा. राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के कोच वीरेंद्र सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए कृष्णा कुमारी की छात्राओं ने खासी मशक्कत की है. उन्हें उम्मीद है कि वह चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.