जोधपुर. प्रदेश में शनिवार-रविवार को होने वाली रीट की परीक्षा के दौरान जालोर में इंटरनेट बंद (Internet ban in Jalore during REET exam) रहेगा. जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने शुक्रवार देर शाम को इसके आदेश जारी कर दिए. वहीं जोधपुर, बाड़मेर में भी इंटरनेट बंद रहेगा. जिला मुख्यालय से बीस किमी क्षेत्र में इंटरनेट रहेगा बंद. जोधपुर संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश.
आदेश के तहत 23 जुलाई को सुबह 6 बजे से 24 जुलाई शाम 6 बजे तक जालोर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. जालौर प्रशासन परीक्षा को लेकर पहले से ही एतिहात बरत रहा है. जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इसकी वजह यह भी है कि गत वर्ष हुई रीट की परीक्षा के बाद जिले से नकल व पेपर लीक गिरोह के 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.