ETV Bharat / state

Independence Day 2023: तीन दिन बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 5:00 PM IST

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस सजग है. पुलिस कमिश्नर ने शहर में 14 से 16 अगस्त तक ड्रोन या कोई भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर पाबंदी रहेगी.

Independence Day 2023: ban on drone flying in Jodhpur from 14 to 16 August
Independence Day 2023: तीन दिन बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

जोधपुर. स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. इसको लेकर पुलिस सजग हो गई है. खास तौर से 14 से 16 अगस्त तक पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के ड्रोन या कोई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. उम्मेद स्टेडियम के आसपास सिर्फ सरकारी ड्रोन ही उड़ान भरेंगे. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने धारा 144 के तहत तीन दिन के लिए ड्रोन उड़ाने पर निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं.

आदेश में कहा गया है कि स्वंत्रता दिवस पर ड्रोन से आतंकी संगठन और असामाजिक संगठन सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर में सतर्कता बढ़ाते हुए चौकसी भी बढ़ा दी है. होटलों में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. रात को भी पुलिस की गश्त तेज हो गई है.

पढ़ें: Farmers to use Drones : किसान अब बनेंगे हाईटेक, 15 मिनट में ड्रोन से ढाई एकड़ में होगा उर्वरक का छिड़काव

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठकः स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 के आयोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ सुनीता पंकज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एक-एक कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर व्यापक चर्चा की गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए इससे संबंधित अब तक की तैयारियों की समीक्षा की तथा इस संबंध में व्यापक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए.

जोधपुर. स्वतंत्रता दिवस पर जोधपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. इसको लेकर पुलिस सजग हो गई है. खास तौर से 14 से 16 अगस्त तक पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के ड्रोन या कोई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. उम्मेद स्टेडियम के आसपास सिर्फ सरकारी ड्रोन ही उड़ान भरेंगे. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने धारा 144 के तहत तीन दिन के लिए ड्रोन उड़ाने पर निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं.

आदेश में कहा गया है कि स्वंत्रता दिवस पर ड्रोन से आतंकी संगठन और असामाजिक संगठन सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर में सतर्कता बढ़ाते हुए चौकसी भी बढ़ा दी है. होटलों में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. रात को भी पुलिस की गश्त तेज हो गई है.

पढ़ें: Farmers to use Drones : किसान अब बनेंगे हाईटेक, 15 मिनट में ड्रोन से ढाई एकड़ में होगा उर्वरक का छिड़काव

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठकः स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 के आयोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ सुनीता पंकज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एक-एक कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर व्यापक चर्चा की गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए इससे संबंधित अब तक की तैयारियों की समीक्षा की तथा इस संबंध में व्यापक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.