शेरगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के बालेसर उपखंड कार्यालय के आगे चल रहा किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर किसानों ने श्रमदान किया और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी को सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा है. भारतीय किसान संघ के आह्वान पर उपखंड कार्यालय के आगे किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है.
यह भी पढ़ें- झूठे मुकदमे दर्ज करा जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबा रही गहलोत सरकार- मदन दिलावर
किसान अपनी विभिन्न मांगो को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हुए हैं. वही किसानों ने धरना स्थल पर समय का सही उपयोग करने के लिए उपखंड कार्यालय के आगे झाड़ियों को काटकर साफ किया है. इसके बाद किसान संघ के बालेसर तहसील अध्यक्ष ओमाराम सांखला, जिला उपाध्यक्ष भोपालसिंह भाटी, हीरालाल पालीवाल सहित कई पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया
इस ज्ञापन में किसानों की विद्युत, सिंचाई, मुआजवा, अनुदान, मंडी, विपणन सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चितकालीनधरना जारी रहेगाा.