ETV Bharat / state

जोधपुर: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में काम कर रहा राजस्थान का ये 'कर्मवीर'...

मासूम बच्ची और पत्नी को किराए के मकान में छोड़कर खुद 21 दिनों तक मिल नहीं सकेगा एक कोरोना योद्धा. युवक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के एम्स में कोरोना योद्धा बनकर ड्यूटी दे रहा है.

jodhpur news  pm modi parliamentary constituency  Bilada news
कोरोना ICU वार्ड में नांदिया का कर्मवीर
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:48 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:38 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). देश भर में फैली कोराना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए कर्मवीर दिन-रात जी जान से लगे हुए हैं. जब कोरोना जैसी गंभीर बिमारी से हर आदमी दूर भाग रहा है. ऐसे में जोधपुर के भोपालगढ़ तहसील नांदिया गांव का एक कोरोना योद्धा जो गांव से 12 सौ किलोमीटर दूर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए वरदान बन सेवा कर रहा है.

सर सुन्दरलाल हेल्थ यूनिवर्सिटी बनारस का नर्सिंग ऑफिसर श्याम पुत्र बस्ताराम बिश्नोई निवासी नांदिया प्रभावती ने दूरभाष पर बताया कि पिछले रविवार को अपनी ढ़ाई साल की मासूम बच्ची और पत्नी जो हमेशा साथ रहते हैं. उनको बनारस में किराये के मकान में 21 दिनों तक के लिए अकेला छोड़ अस्पताल के कोरोना ICU वार्ड में कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा को समर्पित हो गया. उन्होंने ने यह भी बताया कि हर रोज वार्ड में आधे घंटे तक पॉजिटिव मरीज के पास रहकर उनका उपचार करते हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, आमजन से घरों में रहने की अपील

वहीं बाद में वार्ड से बाहर आकर टीम के साथ बैठ कैमरे की सहायता से हर पल अपडेट रहना पड़ता है. ICU वार्ड में ड्यूटी देने वाली टीम को सात दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जाता है, ताकि किसी तरह का कोई खतरा बाहर न फैले.

पिछले रविवार को ड्यूटी आने के बाद अब 21 दिनों तक परिवार के साथ नहीं रह सकता. ऐसे में खाली बेटी पत्नी और गांव में रह रहे मां बाप व भाइयों से फोन या विडियो कॉल से बात की जा सकती है. संकट की इस घड़ी में उनकी भूमिका दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही है.

बिलाड़ा (जोधपुर). देश भर में फैली कोराना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए कर्मवीर दिन-रात जी जान से लगे हुए हैं. जब कोरोना जैसी गंभीर बिमारी से हर आदमी दूर भाग रहा है. ऐसे में जोधपुर के भोपालगढ़ तहसील नांदिया गांव का एक कोरोना योद्धा जो गांव से 12 सौ किलोमीटर दूर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए वरदान बन सेवा कर रहा है.

सर सुन्दरलाल हेल्थ यूनिवर्सिटी बनारस का नर्सिंग ऑफिसर श्याम पुत्र बस्ताराम बिश्नोई निवासी नांदिया प्रभावती ने दूरभाष पर बताया कि पिछले रविवार को अपनी ढ़ाई साल की मासूम बच्ची और पत्नी जो हमेशा साथ रहते हैं. उनको बनारस में किराये के मकान में 21 दिनों तक के लिए अकेला छोड़ अस्पताल के कोरोना ICU वार्ड में कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा को समर्पित हो गया. उन्होंने ने यह भी बताया कि हर रोज वार्ड में आधे घंटे तक पॉजिटिव मरीज के पास रहकर उनका उपचार करते हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, आमजन से घरों में रहने की अपील

वहीं बाद में वार्ड से बाहर आकर टीम के साथ बैठ कैमरे की सहायता से हर पल अपडेट रहना पड़ता है. ICU वार्ड में ड्यूटी देने वाली टीम को सात दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जाता है, ताकि किसी तरह का कोई खतरा बाहर न फैले.

पिछले रविवार को ड्यूटी आने के बाद अब 21 दिनों तक परिवार के साथ नहीं रह सकता. ऐसे में खाली बेटी पत्नी और गांव में रह रहे मां बाप व भाइयों से फोन या विडियो कॉल से बात की जा सकती है. संकट की इस घड़ी में उनकी भूमिका दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.