जोधपुर. उदय मंदिर थाना क्षेत्र में दो मई को गायों की फाटक इलाके में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी हुई थी. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
वहीं जिस युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया था. उसकी जान पहचान वालों ने 3 मई को पहले हमला करने वाले युवक के ऊपर बेसबॉल के बल्ले से वार किया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में उदय मंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दो दिन पूर्व नागोरी गेट थाना इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना में सोहेल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया.
डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी सुनील तेजी, रविंद्र सिंह, प्रदीप सिंह और फैयाज खान के साथ सलमान को गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले में अभी दो आरोपी पिंटू खान और पीयूष की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने में आपसी रंजिश के चलते हमला करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस इन पांचों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.