ETV Bharat / state

सीए फाइनल में चमके जोधपुर के आयुष, टॉप 15 में बनाई जगह - Jodhpur performs well in CA intermediate

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सीए के फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम का परिणाम जारी हो चुका है (ICAI declares CA exam 2022 results). इस बार भी जोधपुर का परिणाम देश के औसत से बेहतर रहा है हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इसमें थोड़ी गिरावट जरूर आई है. जिले और राजस्थान का मान आयुष जैन ने अपनी बेहतरीन रैंकिंग से बढ़ाया है.

ICAI declares CA exam 2022 results
जोधपुर के होनहार
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:53 AM IST

जोधपुर. सीए फाइनल और इंटरमीडिएट दोनों ग्रुप में पूरे देश का परिणाम 11.09 फ़ीसदी रहा लेकिन जोधपुर का परिणाम 23 फ़ीसदी रहा है. इस बार सीए फाइनल परीक्षा में जोधपुर के 746 स्टूडेंट्स अपियर हुए. इनमें से 176 पास हुए यानी 23 फ़ीसदी स्टूडेंट सीए बने (ICAI declares CA exam 2022 results). इसी तरह से इंटरमीडिएट की परीक्षा में जोधपुर से 258 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें 39 पास हुए यानी नतीजा 15 फ़ीसदी रहा जबकि पूरे भारत में इंटरमीडिएट का परिणाम 12 फीसदी रहा है. इंटरमीडिएट के परिणाम में राघव सिंघल, जोधपुर सिटी टॉपर रहे हैं राघव को 555 अंक मिले. इसी तरह कौस्तुभ सोनी 554 अंक लेकर दूसरे, अक्षत गांधी 552 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.

आयुष टॉप 15 में- सीए परिणाम में जोधपुर के आयुष जैन ने 14 वीं रैंक हासिल की है और वो सिटी टॉपर भी हैं (CA exam 2022 results). आयुष का कहना है कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. परिवार में कोई चार्टड अकाउंटेट नहीं है लेकिन बचपन में ही उन्होंने तय किया था कि वो तो सीए ही बनेंगे. पिता का मंडोर मंडी में व्यापार है. भविष्य को लेकर आयुष की बहुत सारी योजनाएं हैं. वो यूएस बेस्ट सर्टिफाइड फाइनैंशल एनालेसिस डिग्री करना चाहते हैं. आयुष के प्रदर्शन पर दी इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेटस आफ इंडिया के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीए धवल कोठारी की अगुवाई में स्वागत किया गया.

पढ़ें- ICAI CA 2022: जयपुर के कई होनहार TOP 50 में शामिल, इंटरमीडिएट में सक्षम जैन तीसरे तो फाइनल में वैभव माहेश्वरी 10वें स्थान पर

एक नजर में जोधपुर का परफॉर्मेंस- बीते 4 साल यानी 2018 से जोधपुर में सीए के परिणाम को देखें तो सामने आता है कि परिणाम कभी भी 30% से ज्यादा नहीं रहा है. 2018 से 2021 तक करीब 27 फ़ीसदी परिणाम रहा जबकि 2020 में यह 17% ही रहा था. 2018 में 28.03 फ़ीसदी 2019 में 26 .93 प्रतिशत, 2020 में 17 .74 प्रतिशत, 2021 में 29.52 और 2022 में 23 प्रतिशत रहा.जो गत वर्ष की अपेक्षा छह फीसदी कम रहा.

नवंबर 2022 में हुई थी परीक्षा- CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी, इसे ICAI आयोजित कराता है. ग्रुप I इंटर परीक्षा 2 से 9 नवंबर, ग्रुप II इंटर परीक्षा 11 से 12 नवंबर तक आयोजित की गई थी. वहीं सीए फाइनल के लिए ग्रुप I को 1 से 7 नवंबर तक और ग्रुप II को शेड्यूल के अनुसार 10 से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था. ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए पात्रता मापदंड यानी Elegibility Criteria तय की थी. उम्मीदवारों को सीए के प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने थे.

जोधपुर. सीए फाइनल और इंटरमीडिएट दोनों ग्रुप में पूरे देश का परिणाम 11.09 फ़ीसदी रहा लेकिन जोधपुर का परिणाम 23 फ़ीसदी रहा है. इस बार सीए फाइनल परीक्षा में जोधपुर के 746 स्टूडेंट्स अपियर हुए. इनमें से 176 पास हुए यानी 23 फ़ीसदी स्टूडेंट सीए बने (ICAI declares CA exam 2022 results). इसी तरह से इंटरमीडिएट की परीक्षा में जोधपुर से 258 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इनमें 39 पास हुए यानी नतीजा 15 फ़ीसदी रहा जबकि पूरे भारत में इंटरमीडिएट का परिणाम 12 फीसदी रहा है. इंटरमीडिएट के परिणाम में राघव सिंघल, जोधपुर सिटी टॉपर रहे हैं राघव को 555 अंक मिले. इसी तरह कौस्तुभ सोनी 554 अंक लेकर दूसरे, अक्षत गांधी 552 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.

आयुष टॉप 15 में- सीए परिणाम में जोधपुर के आयुष जैन ने 14 वीं रैंक हासिल की है और वो सिटी टॉपर भी हैं (CA exam 2022 results). आयुष का कहना है कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. परिवार में कोई चार्टड अकाउंटेट नहीं है लेकिन बचपन में ही उन्होंने तय किया था कि वो तो सीए ही बनेंगे. पिता का मंडोर मंडी में व्यापार है. भविष्य को लेकर आयुष की बहुत सारी योजनाएं हैं. वो यूएस बेस्ट सर्टिफाइड फाइनैंशल एनालेसिस डिग्री करना चाहते हैं. आयुष के प्रदर्शन पर दी इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेटस आफ इंडिया के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीए धवल कोठारी की अगुवाई में स्वागत किया गया.

पढ़ें- ICAI CA 2022: जयपुर के कई होनहार TOP 50 में शामिल, इंटरमीडिएट में सक्षम जैन तीसरे तो फाइनल में वैभव माहेश्वरी 10वें स्थान पर

एक नजर में जोधपुर का परफॉर्मेंस- बीते 4 साल यानी 2018 से जोधपुर में सीए के परिणाम को देखें तो सामने आता है कि परिणाम कभी भी 30% से ज्यादा नहीं रहा है. 2018 से 2021 तक करीब 27 फ़ीसदी परिणाम रहा जबकि 2020 में यह 17% ही रहा था. 2018 में 28.03 फ़ीसदी 2019 में 26 .93 प्रतिशत, 2020 में 17 .74 प्रतिशत, 2021 में 29.52 और 2022 में 23 प्रतिशत रहा.जो गत वर्ष की अपेक्षा छह फीसदी कम रहा.

नवंबर 2022 में हुई थी परीक्षा- CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी, इसे ICAI आयोजित कराता है. ग्रुप I इंटर परीक्षा 2 से 9 नवंबर, ग्रुप II इंटर परीक्षा 11 से 12 नवंबर तक आयोजित की गई थी. वहीं सीए फाइनल के लिए ग्रुप I को 1 से 7 नवंबर तक और ग्रुप II को शेड्यूल के अनुसार 10 से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था. ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए पात्रता मापदंड यानी Elegibility Criteria तय की थी. उम्मीदवारों को सीए के प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.