भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने होलिका की परिक्रमा कर पूजा की. वहीं लोगों ने बताया कि मंगलवार को धूलंडी मनाई जाएगी. जिसमें लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे.
पढ़ेंः जोधपुर : होली के बाद भी पूरे साल बिकता है चंग
वहीं शुभ मुर्हूत के अनुसार शाम 8.15 बजे के बाद होलिका का विधि विधान से दहन किया गया. इस दौरान भक्त प्रहलाद को प्रतीकात्मक रूप से बचाया गया. लोगों ने होलिका की फल-फूल,मिठाई, गोबर की माला और नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.