ETV Bharat / state

जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा

जोधपुर पर गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है. इसकी तस्दीक हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी का ये वीडियो करता है. जिसमें उसने अपने ही गुर्गों को देख लेने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में उसने अपने गैंग के सदस्यों को कीड़ा कहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 1:26 PM IST

जोधपुर. जिले में गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर पनपे गैंग अब आपस में ही लड़ने को उतारू हैं. ताजा उदाहरण गैंगस्टर के गुर्गे पवन सोलंकी का एक वीडियो है. जिसमें वो अपने ही गैंग के सदस्यों को चेता रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कभी उसके साथी रहे बदमाश अब अपना कद बड़ा कर रहे हैं ओर उसे चुनौती देने लगे हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले समय में बदमाशों के आपस में भिड़ने से शहर में गैंगवार हो सकता है.

सोशल मीडिया पर धमकी: अपने साथियों को लेकर पवन सोलंकी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें वो सलमान खान स्टाइल में धमकी दे रहा है कि इतने छेद हो जाएंगे कि पता नहीं चलेगा... वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस चुप है. किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. वीडियो दो मिनट 43 सेकंड का है.

जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर की खुली चुनौती

कीड़े मकौड़ों को खत्म कर दूंगा: पौने तीन मिनट के वीडियो में पवन कह रहा है कि मुझे शांति से काम करने दो नहीं तो सब को दिक्कत हो जाएगी. पवन साफ कह रहा है​ कि कुछ हमारे ग्रुप के लोग और कुछ बाहर के लोगों को मेरा काम हजम नहीं हो रहा है. मुझे अपना काम करने दो नहीं तो कीड़े मकौड़ों की तरह खत्म कर दूंगा. पवन अपने ग्रुप के लोगों को किड़े कह रहा है. उसने आगे कहा है- मुझे किसान की तरह फसल के साथ उगी हुई जंगली घास और कीड़ों को मारना आता है. मेरे पास सभी तरह की दवाई है जिससे ​कीड़े मारे जाते हैं इसलिए शांति से मैं अपना काम धंधा कर रहा हूं. नहीं तो अगर मैंने यदि इन कीड़ों को मारना शुरू कर दिया तो मेरी गांरटी है जिंदगी में भीख मांगने लायक भी नहीं रहोगे.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानीय नेटवर्क को खंगाल रही है पंजाब पुलिस, अजमेर एसपी से की मुलाकात

कौन पवन सोलंकी?: 2017 में शहर में लॉरेंस विश्नोई की गैंग ने कदम रखा था. रंगदारी के लिए डॉक्टर व ट्रेवल व्यवसायी पर फायरिंग कर डर फैलाया था. इस मामले में जब लॉरेंस गिरफ्तार हुआ तो उस समय पवन सोलंकी भी जेल में था. वहां उनकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद से वह लॉरेंस के कई लोगों को पनाह दे चुका है. सितंबर 2017 को सरदारपुरा में हुई वासुदेव इसरानी की हत्या में पवन का नाम आया था लेकिन वो आरोपी नहीं बना था. इस मामले में पुलिस ने हरेंद्र जाट व लॉरेंस के भाई अनमोल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. जबकि दो जनों को चंडीगढ़ से पकड़ा था. पवन सोलंकी ने लॉरेंस से नजदीकिया बढ़ा लीं. उस पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. दो साल पहले उसे गोवा से पकड़ कर लाया गया था. इन दिनों वो जमानत पर है.

जोधपुर. जिले में गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर पनपे गैंग अब आपस में ही लड़ने को उतारू हैं. ताजा उदाहरण गैंगस्टर के गुर्गे पवन सोलंकी का एक वीडियो है. जिसमें वो अपने ही गैंग के सदस्यों को चेता रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कभी उसके साथी रहे बदमाश अब अपना कद बड़ा कर रहे हैं ओर उसे चुनौती देने लगे हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले समय में बदमाशों के आपस में भिड़ने से शहर में गैंगवार हो सकता है.

सोशल मीडिया पर धमकी: अपने साथियों को लेकर पवन सोलंकी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें वो सलमान खान स्टाइल में धमकी दे रहा है कि इतने छेद हो जाएंगे कि पता नहीं चलेगा... वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस चुप है. किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. वीडियो दो मिनट 43 सेकंड का है.

जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर की खुली चुनौती

कीड़े मकौड़ों को खत्म कर दूंगा: पौने तीन मिनट के वीडियो में पवन कह रहा है कि मुझे शांति से काम करने दो नहीं तो सब को दिक्कत हो जाएगी. पवन साफ कह रहा है​ कि कुछ हमारे ग्रुप के लोग और कुछ बाहर के लोगों को मेरा काम हजम नहीं हो रहा है. मुझे अपना काम करने दो नहीं तो कीड़े मकौड़ों की तरह खत्म कर दूंगा. पवन अपने ग्रुप के लोगों को किड़े कह रहा है. उसने आगे कहा है- मुझे किसान की तरह फसल के साथ उगी हुई जंगली घास और कीड़ों को मारना आता है. मेरे पास सभी तरह की दवाई है जिससे ​कीड़े मारे जाते हैं इसलिए शांति से मैं अपना काम धंधा कर रहा हूं. नहीं तो अगर मैंने यदि इन कीड़ों को मारना शुरू कर दिया तो मेरी गांरटी है जिंदगी में भीख मांगने लायक भी नहीं रहोगे.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानीय नेटवर्क को खंगाल रही है पंजाब पुलिस, अजमेर एसपी से की मुलाकात

कौन पवन सोलंकी?: 2017 में शहर में लॉरेंस विश्नोई की गैंग ने कदम रखा था. रंगदारी के लिए डॉक्टर व ट्रेवल व्यवसायी पर फायरिंग कर डर फैलाया था. इस मामले में जब लॉरेंस गिरफ्तार हुआ तो उस समय पवन सोलंकी भी जेल में था. वहां उनकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद से वह लॉरेंस के कई लोगों को पनाह दे चुका है. सितंबर 2017 को सरदारपुरा में हुई वासुदेव इसरानी की हत्या में पवन का नाम आया था लेकिन वो आरोपी नहीं बना था. इस मामले में पुलिस ने हरेंद्र जाट व लॉरेंस के भाई अनमोल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. जबकि दो जनों को चंडीगढ़ से पकड़ा था. पवन सोलंकी ने लॉरेंस से नजदीकिया बढ़ा लीं. उस पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. दो साल पहले उसे गोवा से पकड़ कर लाया गया था. इन दिनों वो जमानत पर है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.