जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ATS की मदद से 5 साल से फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, कि पुलिस ने आरोपी को उदयपुर ATS की मदद से चित्तौड़गढ़ के कपासन गांव से गिरफ्तार किया है.
सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ताड़ा ने बताया, कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चांदना भाकर निवासी अशोक राव के खिलाफ 5 से अधिक स्थाई गिरफ्तारी वारंट और 1 गिरफ्तारी वारंट पहले से ही जारी हो रखा है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि स्थाई वारंटी और गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के उच्च-अधिकारियों की ओर से निर्देश के अनुसार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ जोधपुर के कई थानों में मामले दर्ज है. पुलिस को सूचना मिली कि अशोकराव चित्तौड़गढ़ से कपासन में छुपा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस ने उदयपुर ATS की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर चोरी, लूट और नकबजनी जैसे कई मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है