बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपाल सिंह की आत्म हत्या प्रकरण के दूसरे दिन भी परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया. वहीं इस मामले में शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भारी संख्या में सर्मथकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे गए. दिन भर धरना देने के बाद शाम के वक्त मेगा हाईवे जाम करने के लिए पहुंचे और कुछ देर तक सर्मथकों ने मेगा हाई वे जाम कर दिया.
बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में मृतक के भतीजे वीरेन्द्रसिंह ने ग्राम सेवक महावीर प्रसाद शर्मा, को-ऑपरेटिव व्यवस्थापक खेतसिंह, भोमसिंह, पूर्व ग्राम सेवक के पति रावलसिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ सरपंच को मानसिंह रूप से प्रताड़ित करने सहित सरपंच के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने की रिर्पोट दी है. वहीं परिजन बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने शव को उठाने से भी इनकार कर दिया है.
पूर्व विधायक धरने पर बैठे
वहीं सोलंकियातला ग्राम पंचायत को सील कर उसके रिकॉर्ड की जांच करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं उन्होंने धरना दे रहे लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों से तकरार के बाद मामला काफी गर्मा गया. इस दौरान पूर्व विधायक के सर्मथकों ने राठौड़ को कंधों पर उठाकर पुलिस थाने के आगे तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे.
मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
इस दौरान सर्मथकों का उग्र रूप देखकर जिला पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ गर्ग, बालेसर पुलिस उपाधीक्षक सिमरथाराम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थाने और आरएसी की टीमें बुलाई. वहीं बाद में सैकड़ों सर्मथक पैदल मार्च के रूप में मेगा हाईवे पर पहुंचे.जहां हाईवे जाम की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी उनको हाईवे से हटाते रहे.
विधायक पति के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर रिपोर्ट वायरल
वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर मृतक की पत्नी का शेरगढ़ थाना प्रभारी के नाम से लिए प्रार्थना पत्र में मृतक गोपालसिंह को शेरगढ़ विधायक मीना कंवर के पति उम्मेदसिंह राठौड़ और शेरगढ विकास अधिकारी भूनेश्वरसिंह चौहान द्वारा प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करनी की रिर्पोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अभी तक नहीं उठाया मृतक का शव
वहीं अभी तक मृतक का शव नहीं उठाया गया है. डेड बॉडी शेरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार, शेरगढ़ प्रधान तगाराम भील सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद थे. वहीं इस मामलें में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.