ETV Bharat / state

सरपंच आत्महत्या मामला: धरने पर बैठकर पूर्व विधायक ने मेगा हाइवे किया जाम, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव - सरपंच आत्महत्या मामला

जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र सोलंकियातला गांव में सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को घर में सुसाइड कर ली थी. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से लाखों का भुगतान उठाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी, महिला कनिष्ठ लिपिक व उसके पति सहित पांच जनों पर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद ये पूरा मामला गर्माता जा रहा है. गुरुवार को भारी संख्या में लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे जाम किया.

मेगा हाइवे जाम, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:27 PM IST

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपाल सिंह की आत्म हत्या प्रकरण के दूसरे दिन भी परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया. वहीं इस मामले में शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भारी संख्या में सर्मथकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे गए. दिन भर धरना देने के बाद शाम के वक्त मेगा हाईवे जाम करने के लिए पहुंचे और कुछ देर तक सर्मथकों ने मेगा हाई वे जाम कर दिया.

बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में मृतक के भतीजे वीरेन्द्रसिंह ने ग्राम सेवक महावीर प्रसाद शर्मा, को-ऑपरेटिव व्यवस्थापक खेतसिंह, भोमसिंह, पूर्व ग्राम सेवक के पति रावलसिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ सरपंच को मानसिंह रूप से प्रताड़ित करने सहित सरपंच के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने की रिर्पोट दी है. वहीं परिजन बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने शव को उठाने से भी इनकार कर दिया है.

मेगा हाइवे जाम, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव

पूर्व विधायक धरने पर बैठे
वहीं सोलंकियातला ग्राम पंचायत को सील कर उसके रिकॉर्ड की जांच करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं उन्होंने धरना दे रहे लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों से तकरार के बाद मामला काफी गर्मा गया. इस दौरान पूर्व विधायक के सर्मथकों ने राठौड़ को कंधों पर उठाकर पुलिस थाने के आगे तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे.

मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
इस दौरान सर्मथकों का उग्र रूप देखकर जिला पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ गर्ग, बालेसर पुलिस उपाधीक्षक सिमरथाराम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थाने और आरएसी की टीमें बुलाई. वहीं बाद में सैकड़ों सर्मथक पैदल मार्च के रूप में मेगा हाईवे पर पहुंचे.जहां हाईवे जाम की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी उनको हाईवे से हटाते रहे.

विधायक पति के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर रिपोर्ट वायरल
वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर मृतक की पत्नी का शेरगढ़ थाना प्रभारी के नाम से लिए प्रार्थना पत्र में मृतक गोपालसिंह को शेरगढ़ विधायक मीना कंवर के पति उम्मेदसिंह राठौड़ और शेरगढ विकास अधिकारी भूनेश्वरसिंह चौहान द्वारा प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करनी की रिर्पोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अभी तक नहीं उठाया मृतक का शव
वहीं अभी तक मृतक का शव नहीं उठाया गया है. डेड बॉडी शेरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार, शेरगढ़ प्रधान तगाराम भील सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद थे. वहीं इस मामलें में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपाल सिंह की आत्म हत्या प्रकरण के दूसरे दिन भी परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया. वहीं इस मामले में शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भारी संख्या में सर्मथकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे गए. दिन भर धरना देने के बाद शाम के वक्त मेगा हाईवे जाम करने के लिए पहुंचे और कुछ देर तक सर्मथकों ने मेगा हाई वे जाम कर दिया.

बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में मृतक के भतीजे वीरेन्द्रसिंह ने ग्राम सेवक महावीर प्रसाद शर्मा, को-ऑपरेटिव व्यवस्थापक खेतसिंह, भोमसिंह, पूर्व ग्राम सेवक के पति रावलसिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ सरपंच को मानसिंह रूप से प्रताड़ित करने सहित सरपंच के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने की रिर्पोट दी है. वहीं परिजन बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने शव को उठाने से भी इनकार कर दिया है.

मेगा हाइवे जाम, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव

पूर्व विधायक धरने पर बैठे
वहीं सोलंकियातला ग्राम पंचायत को सील कर उसके रिकॉर्ड की जांच करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक शेरगढ़ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं उन्होंने धरना दे रहे लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों से तकरार के बाद मामला काफी गर्मा गया. इस दौरान पूर्व विधायक के सर्मथकों ने राठौड़ को कंधों पर उठाकर पुलिस थाने के आगे तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे.

मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
इस दौरान सर्मथकों का उग्र रूप देखकर जिला पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ गर्ग, बालेसर पुलिस उपाधीक्षक सिमरथाराम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थाने और आरएसी की टीमें बुलाई. वहीं बाद में सैकड़ों सर्मथक पैदल मार्च के रूप में मेगा हाईवे पर पहुंचे.जहां हाईवे जाम की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मी उनको हाईवे से हटाते रहे.

विधायक पति के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर रिपोर्ट वायरल
वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर मृतक की पत्नी का शेरगढ़ थाना प्रभारी के नाम से लिए प्रार्थना पत्र में मृतक गोपालसिंह को शेरगढ़ विधायक मीना कंवर के पति उम्मेदसिंह राठौड़ और शेरगढ विकास अधिकारी भूनेश्वरसिंह चौहान द्वारा प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करनी की रिर्पोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अभी तक नहीं उठाया मृतक का शव
वहीं अभी तक मृतक का शव नहीं उठाया गया है. डेड बॉडी शेरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार, शेरगढ़ प्रधान तगाराम भील सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद थे. वहीं इस मामलें में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

Intro:बालेसर ( जोधपुर)_-जोधपुर जिले के शेरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गावं के सरपंच गोपालसिंह की आत्म हत्या प्रकरण के दूसरें दिन भी परिजनों ने मृतक का शव नही उठाया । वही इस मामलें में शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौङ अपने दर्जनों जनप्रतिनिधियों एंव सैकङो सर्मथकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मागं को लेकर शेरगढ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे गये। वही दिन भर धरना देने के बाद शाम के समय मेगा हाई वे जाम करने के लिए पहुचें एंव कुछ देर तक सर्मथको ने मेगा हाई वे जाम किया ।Body:जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोलंकियातला गांव के सरपंच गोपालसिंह ने बुधवार को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। इस मामलें में मृतक के भतीजे विरेन्द्रसिंह ने ग्राम सेवक महावीर प्रसाद शर्मा,का- आपरेटिव व्यवस्थापक खेतसिंह, भोमसिंह , पूर्व ग्राम सेवक के पति रावलसिंह सहित पाचं लोगो के खिलाफ सरपंच को मानसिंह रूप से प्रताङित कर ,सरपंच के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने की रिर्पोट दी है। वही परिजन बुधवार से धरने पर बैठे हुऐ हैं । एवं शव उठाने से इन्कार कर दिया ।
पूर्व विधायक बैठे धरने पर ------ वही इस मामलें में गुरूवार को सुबह शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठाैङ अपने सैकङो सर्मथकों के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी करने,सोलंकियातला ग्राम पंचायत काे सील कर उसके रेकर्ड की जाचँ करने की मागं को लेकर शेरगढ पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठ गये। वही उन्होने धरना दे रहे लाेगो को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी की मागं को लेकर नारेबाजी करने लगें। पूर्व विधायक की नारेबाजी के दौरान विधायक एंव पुलिस कर्मियों से तकरार के बाद मामला काफी गर्मा गया एंव विधायक के सर्मथकों ने विधायक को कंधो पर उठाकर पुलिस थाने के आगे तेज आवाज में नारेबाजी करने लगें एंव पुलिस प्रशासन हाय- हाय, गोपालसिंह के हत्यारों काे गिरफ्तार करो के नारे लगाने लगें। सैकङो की तादाद में सर्मथकों का उग्र रूप देखकर जिला पुलिस उपअधीक्षक रघूनाथ गर्ग, बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम,सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुुचें एंव आसपास के थाने एंव आरएसी की टीमें बुलायी । वही बाद में सैकङा ेसर्मथक पैदल मार्च के रूप में मेगा हाई वे पर पहुंचें एंव हाई वे जाम की कोशिश करने लगें। वही पुलिस कर्मी उनको हाई वे से हटाते रहे। वही मेगा हाई वे पर कुछ गाङियो ं के काचँ भी फोङे ।
विधायक पति के खिलाफ भी सोशियल मिडिया पर रिर्पोट वायरल---- वही इस मामलें में सोशियल मिडिया पर मृतक की पत्नी के झमू कवंर के शेरगढ थाना प्रभारी के नाम से लिखे प्रार्थना पत्र में मृतक गोपालसिंह को शेरगढ विधायक मीना कवंर के पति उम्मेदसिंह राठौङ एंव शेरगढ विकास अधिकारी भूनेश्वरसिंह चौहानद्वारा प्रताङित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करनी की रिर्पोट सोशियल मिडिया पर वायरल हो रही हैँ।Conclusion:। वही इस मौके बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार,शेरगढ प्रधान तगाराम भील सहित सैकङो जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद थे। वही इस मामलें में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की हैँ। एंव परिजनों ने शव भी नही उठाया हैँ। शव शेरगढ मोर्चरी में रखवाया गया हैँ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.