ETV Bharat / state

बालेसर में महज औपचारिकता बनकर रह गए ग्रामोत्थान शिविर - राजीव गांधी सेवा केन्द्र

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटाम्बर में आयोजित हुऐ ग्रामोत्थान शिविर में ब्लाक स्तर के एक भी अधिकारी के नहीं आने से यह शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गया. शिविर में 80 लोगों ने आबादी भूमी में पट्टों के लिए आवेदन किया मगर एक भी व्यक्ति को पट्टा जारी नहीं किया गया.

जोधपुर की खबर, Gram panchayat utamber
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:55 PM IST

बालेसर (जोधपुर). राज्य सरकार लोगों को आबादी भूमि में पट्टें देने के लिए और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देने के लिए गावं-गावं में ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन कर रही है. मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते ये शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गये है.

बता दें कि बुधवार को ग्राम पंचायत उटाम्बर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ. सरंपच संतोष कवंर और ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र गहलोत इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए पिछले कई दिनों से पंचायत में प्रचार प्रसार कर रहे थे. वहीं, बुधवार को शिविर था उससे दो दिन पहले अग्रिम दल के ग्राम विकास अधिकारी बालूराम गौड़ और जेटीए मोहम्मद मुस्तफा पहुंचे थे.

महज औपचारिकता बने ग्रामोत्थान शिविर

पढ़ें- राजस्‍थान की बेटी 'पायल' को मिला 'चेंजमेकर अवॉर्ड', कैलाश सत्यार्थी ने दी बधाई

लेकिन बुधवार को आयोजित हुऐ शिविर में बालेसर पंचायत समिति से विकास अधिकारी सी.एच.कामठे या पंचायत प्रचार अधिकारी सहित कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं आया. उपस्थित कर्मचारियों ने पट्टों के आवेदन की 80 फाईलें तो जमा कर दी लेकिन एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ. जिसके कारण ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा.

बता दें कि शिविर में एक विकलांग, 10 पालनहार के आवेदन किये थे. दिन भर कर्मचारी बैठे रहे. ब्लाक स्तर के अधिकारियों के नहीं आने से एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ. इस मौके पर कनिष्ठ लिपिक हेमराज मीणा, पंचायत सहायक अम्बाराम, अशोकसिंह, गोविन्दसिंह, भवंरसिंह पंवार, रामचन्द्रसिंह राजपुरोहित, भवंरलाल सुथार, कमरूद्वीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सजनी देवी, सांवलराम जाखड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं, ग्रामीणों ने भी शिविर में अधिकारियों के नहीं आने पर रोष प्रकट किया.

बालेसर (जोधपुर). राज्य सरकार लोगों को आबादी भूमि में पट्टें देने के लिए और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देने के लिए गावं-गावं में ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन कर रही है. मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते ये शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गये है.

बता दें कि बुधवार को ग्राम पंचायत उटाम्बर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ. सरंपच संतोष कवंर और ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र गहलोत इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए पिछले कई दिनों से पंचायत में प्रचार प्रसार कर रहे थे. वहीं, बुधवार को शिविर था उससे दो दिन पहले अग्रिम दल के ग्राम विकास अधिकारी बालूराम गौड़ और जेटीए मोहम्मद मुस्तफा पहुंचे थे.

महज औपचारिकता बने ग्रामोत्थान शिविर

पढ़ें- राजस्‍थान की बेटी 'पायल' को मिला 'चेंजमेकर अवॉर्ड', कैलाश सत्यार्थी ने दी बधाई

लेकिन बुधवार को आयोजित हुऐ शिविर में बालेसर पंचायत समिति से विकास अधिकारी सी.एच.कामठे या पंचायत प्रचार अधिकारी सहित कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं आया. उपस्थित कर्मचारियों ने पट्टों के आवेदन की 80 फाईलें तो जमा कर दी लेकिन एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ. जिसके कारण ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा.

बता दें कि शिविर में एक विकलांग, 10 पालनहार के आवेदन किये थे. दिन भर कर्मचारी बैठे रहे. ब्लाक स्तर के अधिकारियों के नहीं आने से एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ. इस मौके पर कनिष्ठ लिपिक हेमराज मीणा, पंचायत सहायक अम्बाराम, अशोकसिंह, गोविन्दसिंह, भवंरसिंह पंवार, रामचन्द्रसिंह राजपुरोहित, भवंरलाल सुथार, कमरूद्वीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सजनी देवी, सांवलराम जाखड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं, ग्रामीणों ने भी शिविर में अधिकारियों के नहीं आने पर रोष प्रकट किया.

Intro:बालेसर (जोधपुर)---जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटाम्बर में आयोजित हुऐ ग्रामोत्थान शिविर में ब्लाक स्तर के एक भी अधिकारी के नही आने से यह शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गया । शिविर में 80 लोगो ने आबादी भूमी में पटटो के लिए आवेदन किया मगर एक भी व्यक्ती के पटटा जारी नही किया गया ।Body:वीओ------राज्य सरकार लोगो को आबादी भूमी में पटटे देने के लिए एवं कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देने के लिए गावं – गावं ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन कर रही है । मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते ये शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गया हैँ। बुधवार को ग्राम पंचायत उटाम्बर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन हुआ। सरंपच संतोष कवंर एंव ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र गहलोत इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाग लेने के लिए पिछले कई दिनो से पंचायत में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बुधवार को शिविर था। उससे दो दिन पहले अग्रिम दल के ग्राम विकास अधिकारी बालूराम गौङ एंव जेटीए मोहम्मद मुस्तफा आये। मगर बुधवार को आयोजित हुऐ शिविर में बालेसर पंचायत समिति से विकास अधिकारी सी.एच.कामठे या पंचायत प्रचार अधिकारी सहित कोई भी बङा अधिकारी नही आया । उपस्थित कर्मचारियों ने सिर्फ पटटो के आवेदन की फाईले तो 80 जमा कर दी । मगर एक भी पटटा जारी नही हुआ। ग्रामीणों को निराश होकर लोटना पङा। शिविर में एक विकलांग,10 पालनहार के आवेदन किये। दिन भर कर्मचारी बैठे रहे । ब्लाक स्तर के अधिकारियों के नही आने से एक भी पटटा जारी नही हुआ। इस मौके कनिष्ठ लिपिक हेमराज मीणा, पंचायत सहायक अम्बाराम,अशोकसिंह,गोविन्दसिंह, भवंरसिंह पंवार,रामचन्द्रसिंह राजपुरोहित,भवंरलाल सुथार,कमरूद्वीन,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सजनी देवी,सांवलराम जाखङ सहित सैकङो ग्रामीण जन मौजूद थे। वही ग्रामीणों ने भी शिविर में अधिकारियों के नही आने पर रोष प्रकट किया ।Conclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.