जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला व दो पुरुषों की ओर से पचास लाख की फिरौती वसूलने के लिए एक सरकारी टीचर का अपरहण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी हरीश सोलंकी के अनुसार नागौर जिले के रोल थाना निवासी कैलास सांगवा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर किरण विश्नोई नामक महिला से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच चैटिंग होती थी. इस दौरान किरण ने कैलाश को झांसे में लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए ले लिए. रुपए वापस मांगे तो इसके बदले प्लॉट देने की बात कही. इस पर सोमवार को कैलाश किरण ने मिलने सांगवा जोधपुर आया. किरण विश्नोई ने उसे महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ कार्यालय के पास अपने घर पर बुलाया था.
पढ़ें. फिल्मी अंदाज में फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर हड़पे लाखों रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार
बंदूक की नोक पर किया निर्वस्त्रः कैलाश सांगवा जब किरण के किराए के घर पहुंचा तो उसका भाई विराट उर्फ श्रीराम विश्नोई व बहनोई सुमेराराम विश्नोई भी वहां आ गए. उन्होंने कैलाश के सिर पर बंदूक तान दी ओर उसे निर्वस्त्र कर दिया. उसके बाद उसका वीडियो बनाया. वीडियो बनाने के बाद उसे कहा कि 50 लाख रुपए दो नहीं तो बलात्कार के मामले में अंदर करवा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे. इस पर कैलाश ने अपने भतीजे से अपने खाते में पचास हजार मंगवाए और कुल एक लाख रुपए किरण की ओर से दिए खाते नंबर में जमा करवा दिए. इसके बाद उसे लेकर तीनों स्कॉर्पियों में पूरे दिन घूमते रहे. पचास लाख रुपए के एवज में 10 लाख रुपए का चैक लिया और पूरी राशि नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया. इसके बाद कैलाश पुलिस के पास पहुंचा.
पढ़ें. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बीजेएस क्षेत्र से पकड़ा तीनों कोः मंगलवार को पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. किरण की लोकेशन ट्रेस करना प्रारंभ किया, जो लगातार बदल रही थी. पुलिस ने बीजेएस कॉलोनी से तीनों को दस्तायब कर लिया. किरण शादीशुदा है, उसका एक बेटा भी है. जिसे पढाने के लिए वह जोधपुर में रह रही थी. साथ में खुद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. किरण मूल से रूप से जोधपुर के लोहावट की रहने वाली है.
आठ माह से थी दोस्तीः कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसकी किरण से इंस्टाग्राम पर करीब आठ माह पहले दोस्ती हुई थी. दोनों वीडियो चैट भी करते थे. इस दौरान किरण ने उसे कहा कि वह उससे प्यार करती है. बातों में फंसा कर साठ हजार रुपए ले लिए. वीडियो चैट में उसने कैलाश के फोटो ले लिए. इसके आधार ब्लैकमेल करने लगी. कैलाश ने रुपए मांगना शुरू किया तो उसे जोधपुर बुला लिया.