जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पाली संसद क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में जोधपुर पहुंचे. जिले की बावड़ी कस्बे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बात हुई थी बेनीवाल जी से युवा नेता है, किसान कौम से आते हैं. लेकिन वे नागौर को लेकर अड़े रहे मैंने उनसे कहा था कि भाईचारा रखो हनुमान बेनीवाल. ज्योति मिर्धा और आप में भाईचारा होना चाहिए ना की दुश्मनी.
अशोक गहलोत ने कहा कि बेनीवाल खुद किसान हैं, और किसान कौम से आते हैं. ऐसे में उन्हें कांग्रेस के साथ आना चाहिए था. जिससे किसानों का कल्याण होता. लेकिन वे अमित शाह के चक्कर में आ गए और भाजपा से समझौता कर लिया. गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो आदमी ही देश को चला रहे हैं, बाकी सब गौण हो गए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में मतदान करें, जिससे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए और देश के हर वर्ग के हित की रक्षा हो सके.