ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कैसे कहें पधारो हमारे देश, आपको मणिपुर दिखता है राजस्थान नहीं

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 9:02 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा. शेखावत ने कहा, 'राहुल जी कैसे आपको कहें पधारो हमारे देश, आपको मणिपुर दिखता है राजस्थान नहीं'. और क्या कहा ? यहां जानिए...

Gajendra Singh Targets Rahul Gandhi
गजेंद्र सिंह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना...

जोधपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा है. बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में बताने आ रहे हैं कि देखो हमने हर वादा पूरा कर राजस्थान को बदल दिया. आज का राजस्थान बलात्कार, अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, पेपर लीक और जन सुविधाओं में कोताही में नंबर वन है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश. आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं ? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं? आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, आज संसद में आपने अपना वो संस्कार दिखा दिया.

  • राहुल गांधी जी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश!

    आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं?

    आप महिलाओं को किस नज़र से देखते हैं, आज संसद में आपने अपने वो संस्कार… pic.twitter.com/lF6OGETjm0

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rajasthan : मानगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, बोले - कांग्रेस मानती है आदिवासियों को देश की जमीन का मालिक, भाजपा-RSS मानती है वनवासी

शेखावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी को बताना चाइए कि राजस्थान बलात्कार, अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, पेपर लीक और जन सुविधाओं में कोताही के मामले में नंबर वन है. गजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के संसद में बहस के दौरान दिए गए भाषण को लेकर भी वार किए. गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के मानगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बीजेपी और अडानी के कनेक्शन को लेकर भी निशाना साधा.

  • राहुल गांधी राजस्थान में बताने आ रहे हैं कि देखो हमने हर वादा पूरा कर राजस्थान को बदल दिया, आज का राजस्थान :

    - बलात्कार - नंबर वन
    - अपराध - नंबर वन
    - भ्रष्टाचार - नंबर वन
    - तुष्टिकरण - नंबर वन
    - पेपर लीक -नंबर वन
    - जन सुविधाओं में कोताही - नंबर वन#राहुल_गांधी_दो_जवाब

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोधपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा है. बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में बताने आ रहे हैं कि देखो हमने हर वादा पूरा कर राजस्थान को बदल दिया. आज का राजस्थान बलात्कार, अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, पेपर लीक और जन सुविधाओं में कोताही में नंबर वन है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश. आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं ? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं? आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, आज संसद में आपने अपना वो संस्कार दिखा दिया.

  • राहुल गांधी जी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश!

    आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या गहलोत जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहे हैं?

    आप महिलाओं को किस नज़र से देखते हैं, आज संसद में आपने अपने वो संस्कार… pic.twitter.com/lF6OGETjm0

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rajasthan : मानगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, बोले - कांग्रेस मानती है आदिवासियों को देश की जमीन का मालिक, भाजपा-RSS मानती है वनवासी

शेखावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी को बताना चाइए कि राजस्थान बलात्कार, अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, पेपर लीक और जन सुविधाओं में कोताही के मामले में नंबर वन है. गजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के संसद में बहस के दौरान दिए गए भाषण को लेकर भी वार किए. गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के मानगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बीजेपी और अडानी के कनेक्शन को लेकर भी निशाना साधा.

  • राहुल गांधी राजस्थान में बताने आ रहे हैं कि देखो हमने हर वादा पूरा कर राजस्थान को बदल दिया, आज का राजस्थान :

    - बलात्कार - नंबर वन
    - अपराध - नंबर वन
    - भ्रष्टाचार - नंबर वन
    - तुष्टिकरण - नंबर वन
    - पेपर लीक -नंबर वन
    - जन सुविधाओं में कोताही - नंबर वन#राहुल_गांधी_दो_जवाब

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.