जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि हिमाचल में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार (Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur) आएगी और गुजरात में एतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा अपनी सरकार निंरतर बनाए रखेगी. शुक्रवार को जोधपुर आए शेखावत ने एयरपोर्ट पर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने हिमाचल के चुनाव से पहले कई भ्रांतियां पैदा करने की कोशिश की थी. लेकिन वे सफल नहीं हुए हैं.
शेखावत ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव को लेकर गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके सबसे बडे़ नेता इससे दूरी बनाए बैठे हैं. चुनाव कहीं हो रहे हैं और वे कहीं और राजनीति कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने (Gajendra Singh Shekhawat on Bharat Jodo Yatra) पर उन्होंने कहा कि स्वागत है उनका, आने दिजिए. शेखावत शुक्रवार को परमवीर मेजर शैतानसिंह के 60वें बलिदान दिवस पर उनके गांव में आयोजित काव्य संध्या में शामिल होंगे.
पढ़ें. कल्ला की चुनौती पर शेखावत बोले- राम को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें
फिंटेक का प्रस्ताव मैंने ही रखा थाः जोधपुर फिंटेक इंस्टीट्यूट के लिए केंद्र से अनुदान दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर हमलावर बने हुए हैं. इसको लेकर शेखावत ने कहा कि फिंटेक का 15 वें वित्त आयोग के सामने प्रस्ताव मैंने ही रखा था. उन्होंने ग्रांट देने का वादा किया है. एक बार शुरू हो जाने दिजिए इसको लेकर भी मैं बात करुंगा.