जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान पर बर्खास्त करने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुढ़ा के बाद अगली तलवार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर चलेगी.
शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह खुलासा करना चाहिए कि राजस्थान में महिलाओं- बेटियों की इज्जत खतरे में है या नहीं? राजस्थान में प्रतिदिन औसतन 17 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं या नहीं? अगर ऐसा हो रहा है और सत्य बोलने वाले व्यक्ति के साथ जो उन्होंने दमनात्मक व्यवहार किया है, यह कितना उचित है? शनिवार को जोधपुर आए गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाला व्यक्ति उनको पसंद नहीं है. चाहे वह पार्टी में हो या पार्टी से बाहर का.
अगली तलवार दिव्या पर चलेगीः महिला सुरक्षा को लेकर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा भी दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि दिव्या मदेरणा ने बहुत साहस से बात कही थी. वह मेरी छोटी बहन है. अगली तलवार उस पर ही चलेगी. ऐसे कई विधायकों पर गाज गिरेगी जिन्होंने महिला सम्मान को लेकर बात कही है. यह दर्शाता है कि अशोक गहलोत की सरकार महिला सम्मान की बात करने वालों को कुचल देती है. कल विधानसभा में विधायकों और दर्जा प्राप्त मंत्रियों ने सरकार को ही सदन में घेरने का काम किया है.
पढ़ें: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बोले बीजेपी नेता- किसी ने तो सच कहने का साहस किया
राजस्थान का पैसा आलाकमान को दे रहेः बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुड्डा द्वारा आलाकमान को खुश करने के लिए उन पर कार्रवाई करने के बयान पर शेखावत ने कहा कि मैं 4 साल से कह रहा हूं कि अशोक गहलोत सिर्फ आलाकमान को खुश करने में लगे हैं. राजस्थान की जनता के विकास पर खर्च होने वाला पैसा आलाकमान की झोली में डाल कर उन्हें खुश कर रहे हैं. सरकार की गारंटी नहीं है. शेखावत ने कहा कि सरकार ने गारंटी रोजगार अधिनियम पारित किया, लेकिन 4 साल पहले क्यों नहीं किया? अब जब चुनाव होने वाले हैं, तो 3 महीने पहले लेकर आए हैं. जबकि इन दिनों में नरेगा में काम की सबसे कम डिमांड रहती है.