जोधपुर. जी20 देशों और आमंत्रित प्रतिनिधियों के एम्पलॉयमेंट वर्किंग ग्रुप (EWG) का तीन दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हो गया. तीन दिनों में सभी में भारत की प्रेसिडेंसी में तैयार एजेंडा पर गहन विचार विमर्श किया गया. केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि इस समूह की चार बैठकें होगी. जोधपुर में तैयार आधार पर अब गुवाहाटी में चर्चा होगी. अंत में इंदौर में होने वाली इन देशों के मंत्री समूह की बैठक में भी अगर सभी बिंदुओं पर सहमति बन जाती है, तो मसौदे पर मुहर लगेगी.
आहूजा ने बताया कि बैठक के तीसरे दिन के सत्रों के दौरान सामाजिक सुरक्षा के सतत वित्तपोषण के मुद्दे पर चर्चा की गई. अंतरराष्ट्रीय संगठनों, ILO, OECD और ISSA की ओर से संयुक्त रूप से सामाजिक सुरक्षा में वर्तमान और उभरती चुनौतियों के बारे बताया गया. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय की टीम ने सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने और मजबूत करने की दिशा में भारत सरकार द्वारा लागू की जा रही पहलों और योजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया गया.
योगा ब्रेक से सभी रिफ्रेश: होटल इंडाना पैलेस में हुए इस सम्मलेन में कई सत्र आयोजित हुए. प्रत्येक सत्र के बाद एक योगा ब्रेक दिया गया. आयुर्वेद विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ ने सभी प्रतिभागियों को हल्के फुल्के व्यायाम करवाए. जिससे लंबे समय तक बैठे रहने के बाद रिफ्रेश हो सकें. जोधपुर प्रतिदिन सुबह भी सभी लिए योग सेशन आयोजित किए गए. शनिवार को भी हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया.
उम्मेद भवन से विदाई: इस सम्मेलन में भाग लेने आए सभी डेलिगेट्स को सम्मेलन के समापन के बाद जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह की ओर से उम्मेद भवन पैलेस में हाई टी दी गई. जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. आयोजक श्रम मंत्रालय के अधिकारियों ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया. दो दिनों की अवधि में आयोजित इन सत्रों में लघु योग विराम भी शामिल किए गए.
पढ़ें: G20 Summit in Jodhpur: गिग प्लेटफॉर्म के वर्कर को भी ईपीएफओ जैसी सुविधा मिले- गजेंद्र सिंह शेखावत
पहला जी20 रोजगार कार्य समूह आज जोधपुर में एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुआ, जिसमें सभी जी20 देशों ने वैश्विक कौशल अंतराल, गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा और सततता को संबोधित करने के तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के उद्देश्य से रचनात्मक रूप से काम करने में रुचि और प्रतिबद्धता दिखाई. भारतीय प्रेसीडेंसी द्वारा निर्धारित सामाजिक सुरक्षा का वित्तपोषण पर चर्चा हुई.
पढ़ें: G20 सम्मेलन: खाने में राजस्थानी के साथ पंजाबी तड़का, मांगणियार कलाकारों ने बांधा समां
भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के नेतृत्व में भारतीय प्रेसीडेंसी के रोजगार कार्य समूह (2-4 फरवरी) की तीन दिवसीय बैठक में श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों की प्राथमिकताओं को संबोधित करने का एजेंडा है. सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और रोजगार से भरपूर विकास. एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठकें गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम के साथ शुरू हुईं, जिसमें 'ग्लोबल स्किल्स एंड क्वालिफिकेशन हार्मोनाइजेशन के लिए एक्सप्लोरिंग स्ट्रैटेजीज एंड डेवलपिंग ए फ्रेमवर्क फॉर कॉमन स्किल टैफोनोमीज' पर पैनल डिस्कशन शामिल था.