ETV Bharat / state

fraud with Jodhpur teacher: ऑनलाइन कमाई के नाम पर शिक्षिका से 6 लाख से अधिक की ठगी - Cyber crime in Rajasthan

घर में बैठे कमाई करने के चक्कर में एक महिला लाखों की ठगी का शिकार हो गई. पीड़िता एक शिक्षिका है. जिसने ऑनलाइन कमाई के लिए गूगल पर सर्च किया. जिसके बाद उसने एक साइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया और पैसे गंवा दिए.

fraud with Jodhpur teacher
fraud with Jodhpur teacher
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:26 PM IST

जोधपुर. ऑनलाइन कमाई करने के लुभावने ऑफर के चक्कर में एक ​निजी ​स्कूल की शिक्षिका ने अपनी मां के लाखों रुपए गंवा दिए. शिक्षिका के साथ फिलिपींस की कंपनी के शॉपी एप के माध्यम से ठगी हुई है. जिसकी रिपोर्ट जिले के फलोदी थाने में दर्ज करवाई है.

यह ठगी 12 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच हुई. पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका झिलमिल ने ऑनलाइन कमाई के लिए गूगल पर सर्च किया. जिसके बाद उसे कई तरह के ऑप्शन मिले. जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उसे एक व्हाट्सअप नंबर का लिंक मिला. जिस पर चैटिंग के साथ ही कई लुभावने ऑफर मिलने लगे. यह ऑफर टॉस्क पर निर्धारित थे. इसके तीन राउंड थे. झिलमिल ने तीनों राउंड पूरे कर लिए तो उसके कंपनी अकाउंट में 9 लाख 88 हजार रुपए का बैलेंस नजर आने लगा. कंपनी की ओर से उसे एक टैक्स पेमेंट एग्रिमेंट भेजा गया. जिसमें बताया गया कि यह राशि पांच लाख से ज्यादा की है. ऐसे में 16 फीसदी टैक्स देना होगा, जो एक लाख 58 हजार रुपए बनते है. इसमें एक लाख रुपए बोनस में एडजस्ट होने और शेष 58 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें. Jodhpur: Cyber Fraud और हवाला का कॉकटेल, फंसा कारीगर...सस्ते सोने के झांसे में आ गंवा दिए 7.80 लाख

साथ ही यह कहा गया कि यह राशि भी बाद में रिफंड हो जाएगी लेकिन 7 जनवरी से पहले जमा करवानी होगी. शिक्षका इसके चक्कर में आ गई. उसने अपने खाते से यह राशि भेज दी लेकिन इसके बाद उसके खाते से दस यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए. जिसमें 6 लाख 76 हजार रुपए निकल गए. उसने पुलिस को बताया कि यह राशि उसकी मां ने उसके खाते में ट्रांसफर की थी. इसके बाद व्हाट्सअप नंबर से चैट होना भी बंद हो गई.

डेंटिस्ट की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो किए अपलोड

शहर की महिला डेंटिस्ट की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसज और फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया (dentist fake ID Jodhpur) है. महिला डेंटिस्ट ने इसको लेकर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि उसके नाम की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है. जिस पर उसका चरित्र हनन करने के प्रयास से अभद्र मैसेज, अश्लील फोटो अपलोड किए गए हैं. जिसको लेकर वह स्वयं और उसका परिवार काफी आहत है.

गोल्फकोर्स क्षेत्र निवासी डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि उसकी स्वयं की एक इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई है. उसकी हुबहू आईडी बनाकर उस पर मैसेज और फोटो डाले गए हैं. जिससे उसकी बदनामी हो सके. एयरपोर्ट थानाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

जोधपुर. ऑनलाइन कमाई करने के लुभावने ऑफर के चक्कर में एक ​निजी ​स्कूल की शिक्षिका ने अपनी मां के लाखों रुपए गंवा दिए. शिक्षिका के साथ फिलिपींस की कंपनी के शॉपी एप के माध्यम से ठगी हुई है. जिसकी रिपोर्ट जिले के फलोदी थाने में दर्ज करवाई है.

यह ठगी 12 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच हुई. पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका झिलमिल ने ऑनलाइन कमाई के लिए गूगल पर सर्च किया. जिसके बाद उसे कई तरह के ऑप्शन मिले. जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद उसे एक व्हाट्सअप नंबर का लिंक मिला. जिस पर चैटिंग के साथ ही कई लुभावने ऑफर मिलने लगे. यह ऑफर टॉस्क पर निर्धारित थे. इसके तीन राउंड थे. झिलमिल ने तीनों राउंड पूरे कर लिए तो उसके कंपनी अकाउंट में 9 लाख 88 हजार रुपए का बैलेंस नजर आने लगा. कंपनी की ओर से उसे एक टैक्स पेमेंट एग्रिमेंट भेजा गया. जिसमें बताया गया कि यह राशि पांच लाख से ज्यादा की है. ऐसे में 16 फीसदी टैक्स देना होगा, जो एक लाख 58 हजार रुपए बनते है. इसमें एक लाख रुपए बोनस में एडजस्ट होने और शेष 58 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें. Jodhpur: Cyber Fraud और हवाला का कॉकटेल, फंसा कारीगर...सस्ते सोने के झांसे में आ गंवा दिए 7.80 लाख

साथ ही यह कहा गया कि यह राशि भी बाद में रिफंड हो जाएगी लेकिन 7 जनवरी से पहले जमा करवानी होगी. शिक्षका इसके चक्कर में आ गई. उसने अपने खाते से यह राशि भेज दी लेकिन इसके बाद उसके खाते से दस यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए. जिसमें 6 लाख 76 हजार रुपए निकल गए. उसने पुलिस को बताया कि यह राशि उसकी मां ने उसके खाते में ट्रांसफर की थी. इसके बाद व्हाट्सअप नंबर से चैट होना भी बंद हो गई.

डेंटिस्ट की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो किए अपलोड

शहर की महिला डेंटिस्ट की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसज और फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया (dentist fake ID Jodhpur) है. महिला डेंटिस्ट ने इसको लेकर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि उसके नाम की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है. जिस पर उसका चरित्र हनन करने के प्रयास से अभद्र मैसेज, अश्लील फोटो अपलोड किए गए हैं. जिसको लेकर वह स्वयं और उसका परिवार काफी आहत है.

गोल्फकोर्स क्षेत्र निवासी डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि उसकी स्वयं की एक इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई है. उसकी हुबहू आईडी बनाकर उस पर मैसेज और फोटो डाले गए हैं. जिससे उसकी बदनामी हो सके. एयरपोर्ट थानाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.