ETV Bharat / state

जेएनवीयू छात्र नेता ने जॉइन की भाजपा, समर्थकों ने की प्रत्याशी बनाने की मांग

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके समर्थकों ने मांग की है कि उन्हें उनके क्षेत्र शिव से प्रत्याशी बनाया जाए.

former JNVU president joins BJP in Jodhpur
जेएनवीयू छात्र नेता ने जॉइन की भाजपा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 4:32 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर जोधपुर में समर्थक छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के बाहर जश्न मनाया. छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की. छात्रों की मांग है कि पार्टी उन्हें उनके क्षेत्र शिव से प्रत्याशी बनाए, जिससे वे प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में क्षेत्र की आवाज बन सकें.

गौरतलब है कि रविंद्र सिंह भाटी ने दो माह पहले शिव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए वहां जन संवाद यात्रा शुरू की थी. जिसमें वे पैदल घूमे थे. इसके बाद से उनके किसी न किसी पार्टी से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के प्रयास सफल नहीं हुए. लेकिन गत दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा नेता गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर बधाई देने से उनके भाजपा में जाने के संकेत मिल गए थे.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : विश्वविद्यालय में राजनीति का पाठ पढ़ चुके युवा नेता 'विधानसभा' के लिए ठोक रहे ताल...निगाहें भाजपा और कांग्रेस पर टिकी

बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के अमीन खां विधायक हैं. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस का क्रम चल रहा है. भाजपा कभी लगातार यहां नहीं जीती है. 2013 में मानवेंद्र सिंह भाजपा से जीते थे. लेकिन वे कांग्रेस में चले गए. गत बार पार्टी ने खंगार सिंह को उतारा, वे अमीन खां से हार गए. कांग्रेस ने अभी यहां अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर जोधपुर में समर्थक छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के बाहर जश्न मनाया. छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की. छात्रों की मांग है कि पार्टी उन्हें उनके क्षेत्र शिव से प्रत्याशी बनाए, जिससे वे प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में क्षेत्र की आवाज बन सकें.

गौरतलब है कि रविंद्र सिंह भाटी ने दो माह पहले शिव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए वहां जन संवाद यात्रा शुरू की थी. जिसमें वे पैदल घूमे थे. इसके बाद से उनके किसी न किसी पार्टी से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के प्रयास सफल नहीं हुए. लेकिन गत दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा नेता गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर बधाई देने से उनके भाजपा में जाने के संकेत मिल गए थे.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : विश्वविद्यालय में राजनीति का पाठ पढ़ चुके युवा नेता 'विधानसभा' के लिए ठोक रहे ताल...निगाहें भाजपा और कांग्रेस पर टिकी

बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के अमीन खां विधायक हैं. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस का क्रम चल रहा है. भाजपा कभी लगातार यहां नहीं जीती है. 2013 में मानवेंद्र सिंह भाजपा से जीते थे. लेकिन वे कांग्रेस में चले गए. गत बार पार्टी ने खंगार सिंह को उतारा, वे अमीन खां से हार गए. कांग्रेस ने अभी यहां अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.