जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार रात को जोधपुर पहुंची.जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.इस दौरान कए कार्यकर्ता राजे के साथ सेल्फी ले रहा था तो राजे को कार के पायदान पर खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान राजे काफी सहज दिखी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
वहीं सेल्फी के लिए राजे को कार के पायदान पर खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान उनका पांव फिसल गया गनिमत रही कि वे गिरी नहीं. अन्यथा उन्हें चोट लग सकती थी. वसुंधरा राजे लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान एक बार अमित शाह के साथ रोड शो में जोधपुर आई थी.
वहीं मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के अंतिम संस्कार शामिल होने ने सीकर गई थी, सीकर से जसोल जाने के लिए जोधपुर आई है. विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ बुधवार सुबह बाडमेर जिले के जसोल जाएगी जहां वे पीड़ितों से मिलेगी.