ETV Bharat / state

Jodhpur Firing Case : माता का थान क्षेत्र घटना के दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, ये है पूरा मामला... - Jodhpur Latest News

जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद (Firing Incident in Mata Ka Than Area) पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 42 वाहन सीज किए हैं.

Arresting File Photo
Arresting File Photo
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:49 PM IST

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा...

जोधपुर. माता का थान क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बजरी माफियाओं के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में घायल ओमप्रकाश जाट ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस के पड़ताल में सामने आया है कि घटना की शुरुआत ओमप्रकाश ने ही की थी. उसने ही फायर किए थे. उसकी पिस्टल चॉक हो गई, अन्यथा बड़ी घटना हो जाती.

गिरफ्तार आरोपी भी उसके खिलाफ रिपोर्ट देंगे, जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के बाद 10 स्थानों के अधिकारियों को इस प्रकरण के लिए लगाया गया. रात को एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बजरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दबिश दी गई. इस दौरान नामजद दो आरोपी राकेश विश्नोई और मालाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो अन्य शातिर हिस्ट्रीशीटर सूरज और सही राम को भी गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान 42 वाहन सीज किए गए. पांच का चालान किया गया.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंगलवार को माता का थान चौराहा पर स्थित सूरज है ड्रेस में राकेश विश्नोई और उसका भाई सागर विश्नोई बैठे थे. इस दौरान ओमप्रकाश जाट अपने साथी सुनील उर्फ पपसा के साथ अपनी स्कॉर्पियो लेकर आया और उसने राकेश और सागर पर फायरिंग कर हमला किया. इस दौरान ओमप्रकाश की पिस्टल चॉक हो गई. ओमप्रकाश बाहर आया और अपनी गाड़ी में बैठ गया. राकेश और सागर भी बाहर आए और कैंपर से स्कॉर्पियो को टक्कर मारनी शुरू कर दी. पास की दुकान पर बैठा राकेश का तीसरा भाई मालाराम भी मौके पर आ गया. उसने अपने डंपर से ओमप्रकाश की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी.

इसके बाद राकेश सागर और मालाराम तीनों ने मिलकर ओमप्रकाश पर लाठियों और सरियों से हमला कर घायल अवस्था में तीनों भाई अपने कैंपर डंपर लेकर वहां से भाग गए थे. ओमप्रकाश का साथी सुनील पहले ही भाग छूटा, जबकि ओमप्रकाश में पुलिस को जो रिपोर्ट दी उसमें उसने राकेश द्वारा उस पर हमला करना बताया था, जो सीसीटीवी में नजर भी आ रहा है. लेकिन उससे पहले राकेश और सागर पर उसने फायरिंग की थी. ओमप्रकाश फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें : Firing in Jodhpur : माता का थान इलाके में हुई फायरिंग, एक बदमाश पकड़ा...जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि इस घटना के बाद (Action on Gravel Mafia in Jodhpur) माता का थान थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने विरोध जताते हुए प्रश्न किया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. नगर निगम उत्तर के महापौर कुंती देवड़ा ने भी पुलिस को कार्रवाई को लेकर अल्टीमेटम दिया था.

बजरी माफिया के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि बजरी माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. बजरी में लिप्त वाहनों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. जो भी आरोपी पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा जांच में उनके द्वारा अगर अवैध बजरी बेंच कर जो संपत्ति बनाई गई है, उस पर भी कार्रवाई होगी. शहर के डांगियावास के अलावा सालावास लूणी क्षेत्र में भी अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार टीमें मॉनिटरिंग करेंगी.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा...

जोधपुर. माता का थान क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बजरी माफियाओं के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में घायल ओमप्रकाश जाट ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस के पड़ताल में सामने आया है कि घटना की शुरुआत ओमप्रकाश ने ही की थी. उसने ही फायर किए थे. उसकी पिस्टल चॉक हो गई, अन्यथा बड़ी घटना हो जाती.

गिरफ्तार आरोपी भी उसके खिलाफ रिपोर्ट देंगे, जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के बाद 10 स्थानों के अधिकारियों को इस प्रकरण के लिए लगाया गया. रात को एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बजरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दबिश दी गई. इस दौरान नामजद दो आरोपी राकेश विश्नोई और मालाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो अन्य शातिर हिस्ट्रीशीटर सूरज और सही राम को भी गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान 42 वाहन सीज किए गए. पांच का चालान किया गया.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंगलवार को माता का थान चौराहा पर स्थित सूरज है ड्रेस में राकेश विश्नोई और उसका भाई सागर विश्नोई बैठे थे. इस दौरान ओमप्रकाश जाट अपने साथी सुनील उर्फ पपसा के साथ अपनी स्कॉर्पियो लेकर आया और उसने राकेश और सागर पर फायरिंग कर हमला किया. इस दौरान ओमप्रकाश की पिस्टल चॉक हो गई. ओमप्रकाश बाहर आया और अपनी गाड़ी में बैठ गया. राकेश और सागर भी बाहर आए और कैंपर से स्कॉर्पियो को टक्कर मारनी शुरू कर दी. पास की दुकान पर बैठा राकेश का तीसरा भाई मालाराम भी मौके पर आ गया. उसने अपने डंपर से ओमप्रकाश की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी.

इसके बाद राकेश सागर और मालाराम तीनों ने मिलकर ओमप्रकाश पर लाठियों और सरियों से हमला कर घायल अवस्था में तीनों भाई अपने कैंपर डंपर लेकर वहां से भाग गए थे. ओमप्रकाश का साथी सुनील पहले ही भाग छूटा, जबकि ओमप्रकाश में पुलिस को जो रिपोर्ट दी उसमें उसने राकेश द्वारा उस पर हमला करना बताया था, जो सीसीटीवी में नजर भी आ रहा है. लेकिन उससे पहले राकेश और सागर पर उसने फायरिंग की थी. ओमप्रकाश फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें : Firing in Jodhpur : माता का थान इलाके में हुई फायरिंग, एक बदमाश पकड़ा...जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि इस घटना के बाद (Action on Gravel Mafia in Jodhpur) माता का थान थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने विरोध जताते हुए प्रश्न किया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. नगर निगम उत्तर के महापौर कुंती देवड़ा ने भी पुलिस को कार्रवाई को लेकर अल्टीमेटम दिया था.

बजरी माफिया के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि बजरी माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. बजरी में लिप्त वाहनों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. जो भी आरोपी पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा जांच में उनके द्वारा अगर अवैध बजरी बेंच कर जो संपत्ति बनाई गई है, उस पर भी कार्रवाई होगी. शहर के डांगियावास के अलावा सालावास लूणी क्षेत्र में भी अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार टीमें मॉनिटरिंग करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.