जोधपुर. जिले के ग्रामीण बिलाड़ा क्षेत्र में देर रात दो गुटों के बीच आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना देखने को मिली है. जहां अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना आगे बढ़ा की एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर फायरिंग कर दी. जिसमें मौके पर मौजूद युवक दुदाराम के कुल्हे पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया.
वहीं पूरा मामला जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां आपसी रंजिश और बजरी खनन को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसे लेकर रविवार देर रात करीब विवाद में अज्ञात युवकों ने पीड़ित युवक दुदाराम पर 6 राउंड फायर किए. जिसमें से एक गोली दुदाराम के कूल्हे पर लग गई और दुदाराम घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर किया गया. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर
पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के बीच पिछले काफी लंबे समय से आपसी रंजिश और विवाद चल रहा था. जिसके चलते फायरिंग की वारदात हुई है. वहीं घायल युवक ने बताया कि वह देर रात अपने घर पर जा रहा था तभी कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर 6 राउंड फायर किए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.