अलवर. शहर के गीतानन्द शिशु चिकित्सालय के डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को एक नवजात बच्चा अस्पताल में बने पालना गृह में मिला, इसके बाद जनाना अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु अस्पताल लेकर आए जहां बच्चे का पूरा चेकअप किया गया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चा एक दिन का है, जिसका वजन करीब 3 किलो से ज्यादा है.
बच्चे को कुछ दिनों के लिए अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. पूर्ण स्वस्थ होने के बाद नवजात बच्चे को शिशु ग्रह में शिफ्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी दिसंबर माह में दो नवजात बालिकाएं पालना गृह में मिली थी.
इसे भी पढ़ें: ममता फिर हुई शर्मसार, अज्ञात ने जनाना अस्पताल के पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची
बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रविकांत ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने शिशु अस्पताल में विजिट किया है. बच्चे का अभी डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी है. डॉक्टर बच्चे को स्वस्थ करार कर देंगे, इसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी. निदेशक रविकांत ने लोगों से अपील की नवजात बालकों को पालना गृह में छोड़े ,जिससे उनका जीवन बचाया जा सके. बताया कि अलवर में दो जगह पर पालना गृह बनाए गए है।.उन्होंने अपील की कोई भी व्यक्ति नवजात बच्चों को फेंके नहीं, बल्कि शहर के जनाना अस्पताल व हसन खा मेवात नगर के बाल अधिकारिता विभाग के परिसर में बने पालना गृह में छोड़े, जिससे उन बच्चों की देखभाल हो सके, साथ ही उनके भविष्य को भी सावरा जा सके. पूर्व में भी जिले में ऐसे कई मामले सामने आए थे, इसके बाद विभाग की ओर पालना गृह स्थापित कर लोगों से अपील भी की जा रही है.