ETV Bharat / state

नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

जोधपुर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. जिसके बाद पिकअप चालक ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक पुलिस जवान के पैर में गोली लग गई, जिसको मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jodhpur news, Firing at policemen in Jodhpur
जोधपुर में पुलिस कर्मी पर फायरिंग
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 12:14 PM IST

जोधपुर. शहर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. लूणी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. पिकअप के भागने पर पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो चालक ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी.

जोधपुर में पुलिस कर्मी पर फायरिंग

शनिवार की रात गश्त के दौरान फैजल के पास पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने पहले तो अपनी गाड़ी रोकी नहीं. उसके बाद में तेज गति से गाड़ी को भगा लिया. जिस पर गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी ने उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को पीछे देख पिकअप के चालक ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी के चालक पुलिसकर्मी रामनिवास के पांव में गोली लग गई. जिसे तुरंत रूप से उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें. विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा

घटना करीब सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच की है. जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है. अभी तक पुलिस को इस मामले में आरोपियों को पकड़ने की सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आरोपी देर रात को फायरिंग के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए. उनकी पिकअप गाड़ी पर कोई नंबर भी नहीं था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच की जा रही है.

जोधपुर. शहर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. लूणी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. पिकअप के भागने पर पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो चालक ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी.

जोधपुर में पुलिस कर्मी पर फायरिंग

शनिवार की रात गश्त के दौरान फैजल के पास पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने पहले तो अपनी गाड़ी रोकी नहीं. उसके बाद में तेज गति से गाड़ी को भगा लिया. जिस पर गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी ने उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को पीछे देख पिकअप के चालक ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी के चालक पुलिसकर्मी रामनिवास के पांव में गोली लग गई. जिसे तुरंत रूप से उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें. विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा

घटना करीब सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच की है. जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है. अभी तक पुलिस को इस मामले में आरोपियों को पकड़ने की सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आरोपी देर रात को फायरिंग के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए. उनकी पिकअप गाड़ी पर कोई नंबर भी नहीं था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.