ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ में चलती पिकअप में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख - fire in bhopalgarh

भोपालगढ़ में चलती पिकअप में अचानक आग लग गई. इस दौरान मणिहारी सामान जलकर राख हो गया. वहीं महिलाओं ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई.

सामान जलकर राख, चलती पिकअप में आग, fire in bhopalgarh
चलती पिकअप में लगी आग
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 12:04 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ से हीरादेसर जाने वाली रोड पर सोमवार दोपहर 1:30 बजे चलती पिकअप में अचानक आग लग गई. ऐसे में गवाणिया जाति की महिलाओं के कपड़े की गठरी जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

चलती पिकअप में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपालगढ़ कस्बे के गवाणिया बस स्टैंड से एक पिकअप में सवार होकर रामस्नेही सम्प्रदाय रामधाम खेड़ापा में चल रहे मेले में सामान बेचने के लिए जा रही थी. इस दौरान भोपालगढ़ से 3 किमी दूर सेंट हरित स्कूल के पास अचानक चलती पिकअप में गवारिया जाति की महिलाओं की गठरियां जलकर राख हो गई.

ये पढ़ेंः तय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के Election, स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी

इस दौरान हजारों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया. इस दौरान मणिहारी सामान जलकर राख हो गया. महिलाओं ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पास से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की. साथ ही प्रशासन से गरीब परिवार की आर्थिक मदद करवाने की भी मांग रखी है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ से हीरादेसर जाने वाली रोड पर सोमवार दोपहर 1:30 बजे चलती पिकअप में अचानक आग लग गई. ऐसे में गवाणिया जाति की महिलाओं के कपड़े की गठरी जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

चलती पिकअप में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपालगढ़ कस्बे के गवाणिया बस स्टैंड से एक पिकअप में सवार होकर रामस्नेही सम्प्रदाय रामधाम खेड़ापा में चल रहे मेले में सामान बेचने के लिए जा रही थी. इस दौरान भोपालगढ़ से 3 किमी दूर सेंट हरित स्कूल के पास अचानक चलती पिकअप में गवारिया जाति की महिलाओं की गठरियां जलकर राख हो गई.

ये पढ़ेंः तय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के Election, स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी

इस दौरान हजारों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया. इस दौरान मणिहारी सामान जलकर राख हो गया. महिलाओं ने पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पास से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की. साथ ही प्रशासन से गरीब परिवार की आर्थिक मदद करवाने की भी मांग रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.