ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के बिरसालू गांव में गुरुवार को चार रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गयी. आग से झोपड़ियों में रखे लाखों रुपए के फसल और घरेलू समान जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयानक थी की झोपड़ी में से निकलने वाली लपटे और धुएं का अम्बार आकाश में दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था.
आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने आग की सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद ओसियां तहसीलदार चिमनलाल सियोल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. वहीं एक घंटा बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब चार घंटे कि मशक्कत से आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः SPECIAL: 7 महीने की गर्भवती अपने परिवार के साथ पैदल चलने के लिए आखिर क्यों है 'मजबूर'
तहसीलदार चिमनलाल सियोल ने बताया कि क्षेत्र के बिरसालू गांव स्थित गंगासिंह, भंवरसिंह, शम्भूसिहं और सुमेरसिंह पुत्र डूंगरसिंह चारों भाइयों की रहवासी ढाणी पास में मौजूद थी. गुरुवार को गंगासिंह की ढाणी में पहले अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अन्य तीन भाईयों की रहवासी ढाणी को भी चपेट मे ले लिया. जिससे 8 झोपड़ी,16 अनाज कोठी, 30 क्विंटल जीरा, 10 क्विंटल बाजरी, 50 क्विंटल गेहूं , 40 क्विंटल मेथी और रायड़ा सहित करीब 20 लाख की फसल और घरेलू समान जलकर खाक हो गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: ग्रामीणों ने पकड़वाया राशन का गेहूं, लाइसेंस निलंबित
वहीं नायब तहसीलदार ने पीड़ितों को दिलासा बंधाते हुये पटवारी रामलाल को मौके पर बुलाकर रिपोर्ट तैयार करवाई और पीड़ितों को सरकार से आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बता दें कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय विद्युत सप्लाई बंद थी. जिसके चलते वे पास में मौजूद नलकूप से पानी नहीं ले सकें और आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना उनके लिये मुश्किल था.