जोधपुर. बासनी औद्योगिक क्षेत्र में पशु आहार फैक्ट्री के सामने स्थित एक गली में हैंडीक्राफ्ट की इकाई में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला इस फैक्ट्री में हर जगह पर लकड़ी का सामान भरा था. जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 4 घंटे का समय लग गया.
गुरुवार सुबह करीब 4 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने लगातार यहां आग बुझाने के लिए पानी डाला, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पुलिस का जब्ता भी तैनात रहा. वहीं सड़क पर यातायात रोका गया. आग की भयावता देखते हुए निगम चीफ फायर ऑफिसर जय सिंह चौहान फायर ऑफिस हेमराज शर्मा, प्रशांत सिंह चौहान भी लागातर मौके पर डटे रहे.
यह भी पढ़ें. Fake News: सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी से 200 लोगों की मौत की झूठी खबर फैलाने वाला गिरफ्तार
इसके अलावा अलग फायर स्टेशन से फायरमैन मोहन, धीरज राकावत, शैलेंद्र सिंह ,भोमाराम, जयभान, नरेंद्र, गिरधारी, पप्पू गुर्जर, राम जी गुर्जर, लालाराम, शक्ति, हेतराम और अनूप ने मशक्कत से आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि 3 मंजिला फैक्ट्री की प्रत्येक मंजिल की आग को नियंत्रित करने में काफी समय लगा. सुबह करीब 8 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.