ETV Bharat / state

जोधपुर: भूमि जनित रोगों की रोकथाम के लिए किसानों को दिया प्रशिक्षण, जानें और क्या रहा खास - Central Arid Zone Research Institute

जोधपुर के केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में किसानों को भूमि जनित रोगों की रोकथाम के बारे में बताया. भूमि जनित रोगों से बचाव के लिए किसानों को मरू सेना के पैकेट भी उचित दर पर उपलब्ध करवाए गए. किसानों को उत्तम बीजों के बारे में भी जानकारी दी गई.

खरीफ की फसल,  रबी की फसल,  मरू सेना,  jodhpur news,  rajasthan news,  prevention of land-borne diseases,  Central Arid Zone Research Institute,  Soil borne disease
भूमि जनित रोगों की रोकथाम के लिए किसानों को दिया प्रशिक्षण
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:19 PM IST

लूणी (जोधपुर). केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में किसानों को भूमि जनित रोगों की रोकथाम के बारे में बताया. भूमि जनित रोग खरीफ और रबी कि फसल को नष्ट कर देते हैं. भूमि जनित रोगों की रोकथाम के लिए दशकों से काजरी में शोध किया जा रहा है. रबी की फसल में भूमि जनित रोगों की बात करें तो कीटनाशक जीरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. खरीफ की फसलों की जड़ें इन रोगों के चलते काली पड़ जाती हैं. मूंगफली में घेरा बनना, पौधों का पीला पड़ जाना और सुख जाना आदि भूमि जनित रोगों की पहचान है.

पढ़ें: कोरोना काल में बर्बाद हुआ मुड्डा व्यवसाय, 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट

काजरी के वैज्ञानिकों ने शोध से समन्वित एकीकृत रोग प्रबंधन का प्रयोग करते हुए शोध के बाद कुछ मित्र फफूंद और मित्र जीवाणु की खोज कर उनका जैविक सुत्रीकरण तैयार किया है. इनको मरु सेना के नाम से भी जाना जाता है. काजरी में रबी व खरीफ की फसलों में लगने वाले रोगों के उपचार के लिए ये जीवाणु कारगर साबित हो रहे हैं. काजरी ने इसका पेटेंट भी प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही कोडरमा, ट्राइकोडरमा क किसानों के खेतों पर भी किया गया जो सफल रहा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रितु मावता ने बताया कि राजस्थान में खरीफ व रबी की फसलों पर रोग लगने से किसानों की बोई हुई फसलों को काफी नुकसान होता है.

रोगों के उपचार के लिए किसानों को मरू सेना के पैकेट उचित दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिनके प्रयोग से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग से आए किसानों को खरीफ व रबी की फसलों पर भूमि में बोए जाने वाले बीजों के बारे में भी जानकारी दी.

काजरी की स्थापना कब हुई...

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) की स्थापना 1959 में जोधपुर में की गई. काजरी जोधपुर संभाग में 6 संभाग है. इसके चार क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र विभिन्न कृषि जलवायु स्थितियों में स्थानांतरित समस्यानुगत अनुसंधान के लिए स्थित है. काजरी में जल ग्रहण प्रबंधन, शुष्क भूमि सिंचाई प्रबंधन, पशुधन उत्पादन और प्रबंधन आदि विषयों पर परामर्श दिया जाता है.

लूणी (जोधपुर). केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में किसानों को भूमि जनित रोगों की रोकथाम के बारे में बताया. भूमि जनित रोग खरीफ और रबी कि फसल को नष्ट कर देते हैं. भूमि जनित रोगों की रोकथाम के लिए दशकों से काजरी में शोध किया जा रहा है. रबी की फसल में भूमि जनित रोगों की बात करें तो कीटनाशक जीरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. खरीफ की फसलों की जड़ें इन रोगों के चलते काली पड़ जाती हैं. मूंगफली में घेरा बनना, पौधों का पीला पड़ जाना और सुख जाना आदि भूमि जनित रोगों की पहचान है.

पढ़ें: कोरोना काल में बर्बाद हुआ मुड्डा व्यवसाय, 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट

काजरी के वैज्ञानिकों ने शोध से समन्वित एकीकृत रोग प्रबंधन का प्रयोग करते हुए शोध के बाद कुछ मित्र फफूंद और मित्र जीवाणु की खोज कर उनका जैविक सुत्रीकरण तैयार किया है. इनको मरु सेना के नाम से भी जाना जाता है. काजरी में रबी व खरीफ की फसलों में लगने वाले रोगों के उपचार के लिए ये जीवाणु कारगर साबित हो रहे हैं. काजरी ने इसका पेटेंट भी प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही कोडरमा, ट्राइकोडरमा क किसानों के खेतों पर भी किया गया जो सफल रहा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रितु मावता ने बताया कि राजस्थान में खरीफ व रबी की फसलों पर रोग लगने से किसानों की बोई हुई फसलों को काफी नुकसान होता है.

रोगों के उपचार के लिए किसानों को मरू सेना के पैकेट उचित दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिनके प्रयोग से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग से आए किसानों को खरीफ व रबी की फसलों पर भूमि में बोए जाने वाले बीजों के बारे में भी जानकारी दी.

काजरी की स्थापना कब हुई...

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) की स्थापना 1959 में जोधपुर में की गई. काजरी जोधपुर संभाग में 6 संभाग है. इसके चार क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र विभिन्न कृषि जलवायु स्थितियों में स्थानांतरित समस्यानुगत अनुसंधान के लिए स्थित है. काजरी में जल ग्रहण प्रबंधन, शुष्क भूमि सिंचाई प्रबंधन, पशुधन उत्पादन और प्रबंधन आदि विषयों पर परामर्श दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.