जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में निजी कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली थी. अब युवक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करवाया है. मृतक युवक के साथ काम करने वाली सहकर्मी और दोस्त पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.
अभय कुमार राव एक निजी टेलिकाम कंपनी में काम करता था. पुलिस के अनुसार दस अगस्त को उसकी संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के विशाल आर्बिट्स में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब उसके भाई निर्भयकुमार राव महादेव नगर जयपुर रहता है. उसने अपने भाई अभय के साथ काम करने वाली रीना यादव और रॉबिन बंसल पर भाई की हत्या की हत्या करने का अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार दस अगस्त को अभय कुमार राव ने फांसी लगा ली थी. उस दौरान रीना यादव व रॉबिन बंसल साथ ही थे. तीनों एक साथ टेलिकॉम कंपनी में ही काम करते थे. उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया था.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः बेटे को किचन में बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म, बनाए अश्लील फोटो और वीडियो
बताया जा रहा है कि रीना ने कुछ समय पहले ही अपनी कंपनी बदली थी. जबकि अभय और रॉबिन एक ही कंपनी थे. वह उनसे मिलने आई थी. दस अगस्त को परिजनों को सूचित करने पर परिजनों ने मर्ग आत्महत्या का मर्ग दर्ज करवाया था लेकिन अब रीना और रॉबिन पर हत्या का अंदेशा जताया है.