ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : समाजसेवी हरिराम डूडी के मृत्युभोज पर परिजनों ने गरीबों में बांटे 1000 राशन सामग्री के पैकेट

कोरोना वायरस जैसी महामारी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए अब आमजन भी आगे आने लगे हैं. समाजसेवी हरिराम डूडी के निधन के बाद उनके मृत्यु भोज पर उनके परिजनों ने 1000 राशन सामग्री के जरूरतमंद ग्रामीणों में वितरण किए. ग्रमीणों में राशन सामग्री वितरित करते

bhopalgarh news, jodhpur news, hindi news, distributed 1000 packets of ration item
गरीबों में बांटे 1000 राशन सामग्री के पैकेट
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:24 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). पूर्व जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी व खारिया खंगार ट्रक यूनियन के संयोजक हरिराम डूडी ताऊ के आकस्मिक निधन के बाद परिजनों ने मृत्यु भोज नहीं किया. इसके बदले में परिजनों ने 1000 राशन सामग्री के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये.

बता दें कि उन्होंने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के मार्गदर्शन में कार्य शुरू किया. युवा कार्यकर्ता महेंद्र डूडी ने बताया कि समाजसेवी हरिराम डूडी कागल के निधन के बाद परिजनों ने 12 दिनों तक होने वाले रीति-रिवाजों व मृत्यु भोज को नहीं किया. जिसके स्थान पर उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाने का पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के आह्वान पर विचार किया.

ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

इसके साथ ही रविवार को 1000 राशन सामग्री के पैकेट बनवाकर परिजनों की मौजूदगी में अलग-अलग गाड़ियों से गांवों में वितरण करने के लिए भेजे गए. इस दौरान धनाराम, खेमाराम, सिताराम, मधुसूदन, अशोक, राजु, जगदीश व पप्पूराम डूडी, कुंभाराम डूडी, सुभाष, रामचंद्र, श्रवण, माधुराम, बाबुराम, रामकिशोर सहित परिजन मौजूद रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). पूर्व जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी व खारिया खंगार ट्रक यूनियन के संयोजक हरिराम डूडी ताऊ के आकस्मिक निधन के बाद परिजनों ने मृत्यु भोज नहीं किया. इसके बदले में परिजनों ने 1000 राशन सामग्री के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये.

बता दें कि उन्होंने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के मार्गदर्शन में कार्य शुरू किया. युवा कार्यकर्ता महेंद्र डूडी ने बताया कि समाजसेवी हरिराम डूडी कागल के निधन के बाद परिजनों ने 12 दिनों तक होने वाले रीति-रिवाजों व मृत्यु भोज को नहीं किया. जिसके स्थान पर उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाने का पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के आह्वान पर विचार किया.

ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

इसके साथ ही रविवार को 1000 राशन सामग्री के पैकेट बनवाकर परिजनों की मौजूदगी में अलग-अलग गाड़ियों से गांवों में वितरण करने के लिए भेजे गए. इस दौरान धनाराम, खेमाराम, सिताराम, मधुसूदन, अशोक, राजु, जगदीश व पप्पूराम डूडी, कुंभाराम डूडी, सुभाष, रामचंद्र, श्रवण, माधुराम, बाबुराम, रामकिशोर सहित परिजन मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.