जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर जोधपुर का मुख्य कार्यक्रम डीआरडीए हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने लाभार्थियों से बात की. समारोह में फोन मिलने पर खुशी जताते हुए एक लाभार्थी सेल्फी लेती नजर आई. साथ ही उसने कहा कि पहले घर में भाई या पिता से फोन मांगती थी, लेकिन अब उसे खुद का फोन मिल गया है. सरकार ने चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही सिम कार्ड भी मुहैया कराया है.
कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए राज्य पशु विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को मोबाइल देने की योजना का शुभारंभ किया है. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने आईटी की शुरुआत की थी और उसी को आगे बढ़ते हुए अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से पहले चरण में 40 लाख परिवारों को मोबाइल देने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें - प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज
वहीं, जोधपुर उत्तर नगर निगम की महापौर कुंती परिहार ने इस महत्वपूर्ण योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस मोबाइल के माध्यम से महिला और बच्चियां विभिन्न कार्यों को संपादित कर सकेंगी. साथ ही आत्मनिर्भर बनेंगी. महापौर ने आगे कहा कि बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज माफ करना भी अपने आप में बहुत बड़ा फैसला है. मोबाइल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले नजर आए. लाभार्थी महिला ने कहा कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करती हैं और उन्हें मोबाइल पाकर काफी खुशी हो रही है. इधर, स्कूली छात्रा ने कहा कि इस फोन के माध्यम से वो ऑनलाइन अध्ययन कर सकेगी. इसके अलावा रोजगार भी ढूंढेंगी.