जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने एक हनीट्रैप के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि परिजनों ने शनिवार सुबह इसकी सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. दोपहर तक आरोपियों और अपहृत को बरामद कर लिया गया. एएसआई धन्नाराम ने बताया कि शनिवार को सुरता देवी पत्नी ज्वाला राम विश्नोई ने थाने पर एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि उनके आरसीसी में कार्यरत पति का गोदाम से आने को लेकर फोन आया. लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद आ रहा था. रात को महिला के रिश्तेदार के पास ज्वालाराम के अपहरण का फोन आया. आरोपियों ने फोन पर बताया कि अपहृत का किसी महिला के साथ फोटो वायरल हो रहा है. उसे रोकने के लिए 20 लाख रुपए देने होंगे.
पढ़ें: Alwar Honey Trap Case : दो गिरफ्तार, आरोपी महिला की तलाश जारी...
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शुक्रवार रात को आरोपी निरमा पत्नी लाडूराम विश्नोई ने ज्वालाराम को फोन कर कुड़ी भगतासनी में कहीं बुलाया. जहां निरमा का साथी दिलीप खोत विश्नोई भी था. इन्होंने ज्वालाराम को नशीला पदार्थ पीला कर बेहोश किया. उसे रातभर उसकी ही गाड़ी से लेकर सूरसागर क्षेत्र में केरू के पास लेकर घूमते रहे. इस दौरान ही भगवान राम गोदारा को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. अपहरणकर्ताओं व अपहर्ता के पोपावास गांव के पास सूनसान खेतों में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां सुनसान जंगली क्षेत्र में पेड के नीचे बंधक बनाकर रखे गये अपहर्ता ज्वालाराम को दस्तयाब किया. आरोपी दिलीप खोत (विश्नोई) व एक महिला साथी नीरमा को भी दस्तयाब किया गया है.