ETV Bharat / state

University Students Climb Tank: देर रात उतरे फिर सुबह टंकी पर चढ़े छात्र, विवि प्रशासन से नाराज!

एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों का हाई वोल्टेज ड्रामा मंगलवार देर रात देखने को मिला (University Students Climb Tank). 7 छात्र विवि परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए रात को पुलिस ने समझाया तो नीचे उतरे. लेकिन फिर सुबह टंकी पर चढ़ गए. क्या है पूरा मामला और क्या हुआ इस ड्रामा का पटाक्षेप आइए जानते हैं!

University Students Climb Tank
University Students Climb Tank
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 2:18 PM IST

देर रात उतरे फिर सुबह टंकी पर चढ़े छात्र

जोधपुर. एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 7 छात्रों की जिद्द के कारण देर रात परिसर में अफरातफरी मची रही. किसी तरह इन्हें समझा बुझा कर नीचे उतारा गया. हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण सिक्योरिटी अफसर के सर्द रात में पसीने छूट गए (University Students Climb Tank). आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा. समझाइश के बाद नीचे उतरे लेकिन आज फिर जब इनकी बात नहीं मानी गई तो टंकी पर चढ़ गए. एक बार फिर पुलिस सीन में आई और इन्हें नीचे उतारा गया. दरअसल इन सभी छात्रों को विवि प्रशासन ने निष्कासित किया था. आज यानी बुधवार को इनकी परीक्षा थी इसमें बैठने की अनुमति इन छात्रों को नहीं दी गई थी.

बंद किया विवि का मुख्य द्वार- इन 7 के समर्थन में कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार बंद कर दिए. जिसके चलते बुधवार से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए आए छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इधर कैंपस में पहुंची पुलिस ने समझाइश कर छात्रों को वापस नीचे उतारा और कुलपति कार्यालय लेकर गए. नीचे उतर छात्रों का कहना था कि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है. छात्रों के झगड़े के बाद राजीनामा भी हो गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी कार्रवाई के लिए अड़ा हुआ है.

जानें क्या है मामला?- एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में 1 दिसंबर 2022 को छात्रों के बीच झगड़ा हो गया था. विवि प्रशासन ने जांच समिति बैठाई. जांच के बाद 16 छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई हुई. 16 दिसंबर को चीफ प्रॉक्टर डॉ शैलेश चौधरी ने आदेश जारी कर 16 छात्रों को अनुशासनहीनता वह अनैतिक कार्य में लिप्त मानकर पहले सेमेस्टर के लिए निष्कासित कर दिया. इन 16 में 13 स्टूडेंट सेकंड ईयर, दो थर्ड ईयर व एक फोर्थ ईयर का है. छात्रों के मुताबिक वो इससे आहत हुए. उन्होंने जांच समिति के फैसले को चैलेंज करने के लिए ही दबाव बनाकर परीक्षा में शामिल होने का रास्ता निकाला.

देर रात पुलिस ने समझाने के बाद था उतारा

अपने फैसले पर अड़े कुलपति- 16 छात्रों को निष्कासित किया गया है उनमें नौ छात्र तो उस दिन कक्षा में थे. इन छात्रों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधियों ने फोन किए लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति अपने फैसले पर कायम हैं. बुधवार को फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू हुई है. निष्कासित छात्रों में दो की आज परीक्षा है. जिसके चलते छात्र दबाव बना कर कुलपति से निष्कासन का आदेश वापस करवाने में जुटे हैं. रातानाडा थानाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन के साथ वार्ता कर हल निकाले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

और चढ़ गए टंकी पर- कार्रवाई के चलते निष्कासित किए गए 16 स्टूडेंट्स में से 7 स्टूडेंट मंगलवार देर रात को विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. देर रात तक यहां ड्रामा चलता रहा. छात्रों का कहना था कि बुधवार से हमारी परीक्षाएं शुरू हो रही है अगर हमें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया तो हमारा करियर खराब हो जाएगा. जानकारी मिलने पर रातानाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

विवि प्रशासन से सम्पर्क की कोशिश नाकाम- एसीपी राजेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर ने छात्रों से बात की और कहा कि सुबह विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करेंगे तब कहीं जाकर रात करीब 1:15 बजे स्टूडेंट नीचे उतरे. रात को ही कुलपति के कक्ष के बाहर छात्रों ने नारेबाजी भी की.

देर रात उतरे फिर सुबह टंकी पर चढ़े छात्र

जोधपुर. एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 7 छात्रों की जिद्द के कारण देर रात परिसर में अफरातफरी मची रही. किसी तरह इन्हें समझा बुझा कर नीचे उतारा गया. हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण सिक्योरिटी अफसर के सर्द रात में पसीने छूट गए (University Students Climb Tank). आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा. समझाइश के बाद नीचे उतरे लेकिन आज फिर जब इनकी बात नहीं मानी गई तो टंकी पर चढ़ गए. एक बार फिर पुलिस सीन में आई और इन्हें नीचे उतारा गया. दरअसल इन सभी छात्रों को विवि प्रशासन ने निष्कासित किया था. आज यानी बुधवार को इनकी परीक्षा थी इसमें बैठने की अनुमति इन छात्रों को नहीं दी गई थी.

बंद किया विवि का मुख्य द्वार- इन 7 के समर्थन में कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार बंद कर दिए. जिसके चलते बुधवार से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए आए छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इधर कैंपस में पहुंची पुलिस ने समझाइश कर छात्रों को वापस नीचे उतारा और कुलपति कार्यालय लेकर गए. नीचे उतर छात्रों का कहना था कि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है. छात्रों के झगड़े के बाद राजीनामा भी हो गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी कार्रवाई के लिए अड़ा हुआ है.

जानें क्या है मामला?- एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में 1 दिसंबर 2022 को छात्रों के बीच झगड़ा हो गया था. विवि प्रशासन ने जांच समिति बैठाई. जांच के बाद 16 छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई हुई. 16 दिसंबर को चीफ प्रॉक्टर डॉ शैलेश चौधरी ने आदेश जारी कर 16 छात्रों को अनुशासनहीनता वह अनैतिक कार्य में लिप्त मानकर पहले सेमेस्टर के लिए निष्कासित कर दिया. इन 16 में 13 स्टूडेंट सेकंड ईयर, दो थर्ड ईयर व एक फोर्थ ईयर का है. छात्रों के मुताबिक वो इससे आहत हुए. उन्होंने जांच समिति के फैसले को चैलेंज करने के लिए ही दबाव बनाकर परीक्षा में शामिल होने का रास्ता निकाला.

देर रात पुलिस ने समझाने के बाद था उतारा

अपने फैसले पर अड़े कुलपति- 16 छात्रों को निष्कासित किया गया है उनमें नौ छात्र तो उस दिन कक्षा में थे. इन छात्रों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधियों ने फोन किए लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति अपने फैसले पर कायम हैं. बुधवार को फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू हुई है. निष्कासित छात्रों में दो की आज परीक्षा है. जिसके चलते छात्र दबाव बना कर कुलपति से निष्कासन का आदेश वापस करवाने में जुटे हैं. रातानाडा थानाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन के साथ वार्ता कर हल निकाले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

और चढ़ गए टंकी पर- कार्रवाई के चलते निष्कासित किए गए 16 स्टूडेंट्स में से 7 स्टूडेंट मंगलवार देर रात को विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. देर रात तक यहां ड्रामा चलता रहा. छात्रों का कहना था कि बुधवार से हमारी परीक्षाएं शुरू हो रही है अगर हमें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया तो हमारा करियर खराब हो जाएगा. जानकारी मिलने पर रातानाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

विवि प्रशासन से सम्पर्क की कोशिश नाकाम- एसीपी राजेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर ने छात्रों से बात की और कहा कि सुबह विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करेंगे तब कहीं जाकर रात करीब 1:15 बजे स्टूडेंट नीचे उतरे. रात को ही कुलपति के कक्ष के बाहर छात्रों ने नारेबाजी भी की.

Last Updated : Jan 11, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.