लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट क्षेत्र में स्थित पलिना ग्राम पंचायत में तीन साल पहले एक आम रास्ता बनाया गया था, जिसे अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने बंद कर दिया है. अब इस रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर पलिना सरपंच जिमयत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप इस रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है.
बता दें कि लोहावट के पलिना ग्राम पंचायत में कुछ लोगों द्वारा राजस्व रिकार्ड में दर्ज आम रास्ते को तारबंदी कर बंद कर दिया गया है. इसके चलते मस्जिद की ढाणी, सरकारी स्कूल, लंगो की ढाणी, भोपो की ढाणियां सहित कई बस्तियों का आवागमन बंद हो गया है. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से बंद इस गैर-मुमकिन रास्ते को खुलवाने की मांग की है.
पढ़ें- ओसियां में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व राजस्व सीवर में घोषित इस आम रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया हुआ था. लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा इस रास्ते पर अतिक्रमण कर तारबंदी से बंद कर दिया गया और कृषि कार्य शुरू कर दिया गया. इसके चलते गांव के लगभग 300 परिवारों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. इससे सभी ग्रामीणों अब आसपास के गांवों से भी संपर्क टूट चुका है.